दो गज़ ज़मीन ही सही
मगर ये मेरी अमानत है...
ऐ मौत मुझे....
तुम पर गर्व है...
तुमने आते ही मुझे...
ज़मीदार बना दिया !-
Came to this uncertain place on 17 September,1999
By heart... read more
I feel missing something
Which I don't have.
Also at that time
I miss the feeling of something
Which I have.-
I don't want to buy premium of Your Quote.
But want to see who is visiting my profile.-
बड़ा है उम्र में जो हमसे,
क्या वही गुरु है ?
जो कक्षाओं में शिक्षा दे,
क्या वही गुरु है ?
जो बेंत दिखा के हमे डराए,
क्या वही गुरु है ?
ज्ञान को तौले जो रुपयों में,
क्या वही गुरु है ?
Read more in caption-
छोटी बात थी,
पर विवाद हो गया |
मै आग था ,
अब राख हो गया |
बचा था अब भी कुछ ज़िन्दगी में
सो इश्क़ किया,
पूरा बरबाद हो गया |-
दूध सा सफ़ेद चेहरा,
तुम्हारी बातों की मिठास,
गरमागरम मुद्दे,
मेरी आँखों से बहता पानी
तुम्हारी कड़क याद,
और एक खाली दिल!!! . . और कुछ चाहिए क्या ?
चाय बनाए के लिए |-
बग़ावत पर उतर जाते हैं
अक्षर सारे
जब उसे छोड़
किसी और को लिखता हूं!-