अब तेरे जश्न-ए-इश्क की मुल्तबी की जाय
है जो दिल मे वो रूह से दफन किया जाय
अब तेरे साझे मे ए दिल कभी आयेगा नही
तेरे दिल से मेरे धड़कन को अलग किया जाय-
सिसकता है दिल अब लौट आओ न!!
तुम्हारी तो कमिया बहुत रुलाती है
हर जख्म सहती है नींदो को चुराती है
किये थे जो वादे वो तुम निभाओ न
सिसकता....................आओ न!!
-
तुम किसी निगाहो की बात न करो,
हम तो जुल्फो की हवा खाये है!
उसने इस कदर की मुहब्बत हमसे,
की सलाखो की खाकर हवा आये है!!
-
वो इतना खुदगर्ज थे इल्जाम दे गये,
मेरे मुहब्बत का बेवफा नाम दे गये।
उनके खातिर छोड़ी थी सारी खुशिया,
और वो सरेआम हमे बदनाम कर गये।।-
सुना है कि तुम अब शादी कर रही हो,
गैरो के बाहो मे जाने का इरादा है क्या !
और रकीब तेरा जख्म खन्जर से धोयेगा,
क्या दुल्हे को मरवाने का इरादा है क्या !!
-
तूने अपनी खुशी तो पूरी कर ली
और मेरी हर चाहत अधूरी कर दी
पलको पर तुझे बिठाया कि तू वफादार निकले
और तुम गैरो से शादी कर बड़े समझदार निकले
बेशक तू मेरी न हुई तो कोई बात नही
लेकिन अपना ख्याल रखना मेरी जा
कि पति तेरा तुझसे कही समझदार न निकले-
रातो मे उनकी याद बहुत सताती है
आंखो से आँसू बहते तकिया भी बिछलाती है-
बर्बाद करना था किसी और तरीके से बर्बाद करते तुम
जान बन के और जान ही निकले रहे हो तुम-
न दिल मिले न मुहब्बत हुई न हुआ फूलो का बहार
न हम मिले न वो मिले आ गया खुशियो का त्योहार
तरारा...............
हैप्पी न्यू ईयर
2021-
अब तेरे जश्न-ए-इश्क की मुल्तबी की जाय
है जो दिल मे वो रूह से दफन किया जाय
अब तेरे साझे मे ए दिल कभी आयेगा नही
तेरे दिल से मेरे धड़कन को अलग किया जाय-