brij nath   (ҍɾíյղɑԵհ)
913 Followers · 675 Following

Joined 24 June 2020


Joined 24 June 2020
13 AUG 2023 AT 15:08

अब तेरे जश्न-ए-इश्क की मुल्तबी की जाय
है जो दिल मे वो रूह से दफन किया जाय
अब तेरे साझे मे ए दिल कभी आयेगा नही
तेरे दिल से मेरे धड़कन को अलग किया जाय

-


9 FEB 2022 AT 15:30

सिसकता है दिल अब लौट आओ न!!
तुम्हारी तो कमिया बहुत रुलाती है
हर जख्म सहती है नींदो को चुराती है
किये थे जो वादे वो तुम निभाओ न
सिसकता....................आओ न!!

-


30 AUG 2021 AT 12:08

तुम किसी निगाहो की बात न करो,
हम तो जुल्फो की हवा खाये है!
उसने इस कदर की मुहब्बत हमसे,
की सलाखो की खाकर हवा आये है!!

-


26 AUG 2021 AT 21:48

वो इतना खुदगर्ज थे इल्जाम दे गये,
मेरे मुहब्बत का बेवफा नाम दे गये।
उनके खातिर छोड़ी थी सारी खुशिया,
और वो सरेआम हमे बदनाम कर गये।।

-


19 AUG 2021 AT 20:28

सुना है कि तुम अब शादी कर रही हो,
गैरो के बाहो मे जाने का इरादा है क्या !
और रकीब तेरा जख्म खन्जर से धोयेगा,
क्या दुल्हे को मरवाने का इरादा है क्या !!

-


10 AUG 2021 AT 20:18

तूने अपनी खुशी तो पूरी कर ली
और मेरी हर चाहत अधूरी कर दी
पलको पर तुझे बिठाया कि तू वफादार निकले
और तुम गैरो से शादी कर बड़े समझदार निकले
बेशक तू मेरी न हुई तो कोई बात नही
लेकिन अपना ख्याल रखना मेरी जा
कि पति तेरा तुझसे कही समझदार न निकले

-


12 MAY 2021 AT 0:29

रातो मे उनकी याद बहुत सताती है
आंखो से आँसू बहते तकिया भी बिछलाती है

-


12 JAN 2021 AT 7:22

बर्बाद करना था किसी और तरीके से बर्बाद करते तुम
जान बन के और जान ही निकले रहे हो तुम

-


1 JAN 2021 AT 12:28

न दिल मिले न मुहब्बत हुई न हुआ फूलो का बहार
न हम मिले न वो मिले आ गया खुशियो का त्योहार
तरारा...............
हैप्पी न्यू ईयर
2021

-


22 OCT 2020 AT 8:38

अब तेरे जश्न-ए-इश्क की मुल्तबी की जाय
है जो दिल मे वो रूह से दफन किया जाय
अब तेरे साझे मे ए दिल कभी आयेगा नही
तेरे दिल से मेरे धड़कन को अलग किया जाय

-


Fetching brij nath Quotes