किससे बयां करें हाल ए दिल अपना,
लोग सुनते कम, सुनाते ज्यादा हैं.........
-
कुछ हवाओं ने रुख़ बदला, कुछ हम बेपरवाह हुए
कुछ ज़िंदगी के मायने बदले, कुछ हम तबाह हुए........
-
ये किस सुकून की तलाश है, ये कैसा सफ़र है
जिंदा दफ्न हो जाते हैं लोग ये कैसा कहर है,
मिल जाए किसी को तो बात ही क्या हो
मगर भटकते रह जायेंगे और ये सबको खबर है.........-
वो गुज़रे हुए दिन कौन भुलाए, गुजरी शामें कौन भुलाए
कौन भुलाए वो बीती बातें, तेरी आदत तेरी यादें,
कौन भुलाए तेरा हंसना, मेरे दिल में तेरा बसना
कौन भुलाए वो साथ हमारा, होगा नहीं जो कभी दोबारा......
-
The battle we are fighting inside is the only battle where we can be defeated, and people often get defeated.
-
ना तू रहा, ना तेरी हसरतें रहीं
दिल के कोनों में बस नफरतें रहीं.....-
Sometimes you might be the last hope for that extinguished lighted lamp whose shine is gradually going down.......
-
ये किस मोड़ पर लाकर खड़ा किया तूने ऐ जिंदगी,
उसका सोचूं तो सिहर जाता हूं, अपना सोचूं तो बिखर जाता हूं......-