भक्ति करना ये मेरा भाग्य है
रामभक्ति करना ये मेरा सौभाग्य है !-
दियों की अपनी कोई आकांक्षा नहीं होती
जहाँ प्रदीप्त होते हैं, वहीं प्रभा बिखेर देते हैं !-
जब - जब निज जीवन का सार लिखूँगा
सबसे पहले शिक्षक का आभार लिखूँगा |
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को सादर वन्दन और हार्दिक शुभकामनाएं !-
कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥
राम काज लगि तव अवतारा। सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥
प्रत्येक कालखण्ड में रामत्व के सेतु को अटूट स्वरुप देकर रामभक्तों को राममय करने वाले, धर्म और रामभक्ति को अन्तर्मन में अनवरत धारण करने वाले, प्रत्येक संकट को उल्लास में परिवर्तित करने वाले, प्रभाकर सी प्रभा को धारण करने वाले, सन्त स्वभाव की सदैव चिन्ता करने वाले, निशाचर वृत्ति को ध्वंश करने वाले परमवीर, परम रामभक्त हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं |
-
देवाधिदेव महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि की सपरिवार आप सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं | शून्य से परे जिनका प्रादुर्भाव है, अनंत कोटी ब्रह्मांड में जिनकी सत्ता है, प्रकृति के कण - कण में जिनकी अनुभूति है, वो भोलेनाथ शिव आपके सभी मनोरथ पूर्ण करें | हर - हर महादेव | ॐ नमः शिवाय |
-
प्रेम प्रदर्शन का नहीं अंतर्दर्शन का विषय है |
प्रेम समन्वय का नहीं समर्पण का विषय है |
प्रेम अनुनय नहीं अनुभूति का विषय है |
-
The New Year is like a blank page in a book; you hold the pen that will fill it in. It is your opportunity to write a story of your own life. Best Happy new year wishes as the new year begin.
-
समय प्रबन्धन का संकल्प और बेहतर संवाद की प्रतिबद्धता लाना हैं |
कलेण्डर नव वर्ष को कुछ ऐसे ही अन्दाज से मनाना है |
☆नये वर्ष की शुभकामनाएं☆-
स्वयं को तिल - तिल गलाकर, सम्पूर्ण मानव समष्टि के जीवन को पोषित करने के लिये अन्न पैदा करने वाले अन्नदाता को हृदय से नमन |
मैं कामना करता हूँ कि अन्नदाता अनवरत समृद्धि के नये - नये आयाम स्थापित करें, मिट्टी के प्रति अपने असीम स्नेह को अपने निश्वार्थ कर्तव्य से परिपूर्ण करें|
उदीयमान राष्ट्र के आधार सभी अन्नदाताओं को किसान दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं |
-