हम पड़ाव को समझे मंजिल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं
हैप्पी दीपावली
💣🌋💣🌋💣-
Brajesh Sharma
(BRAJESH SHARMA CYCLIST)
17 Followers · 1 Following
Solo Rider
Joined 16 July 2020
4 NOV 2021 AT 8:01
4 NOV 2021 AT 7:56
हम पड़ाव को समझे मंजिल,
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल,
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं
सभी देशवासियों को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।-
20 AUG 2021 AT 8:46
नही मैं कभी हार नहीं मानता।
हार मानने के लिए मुझे मरना होगा।
या पूरी तरह से अक्षम होना होगा।-
25 JUL 2021 AT 12:14
बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया होता है !!-
4 JUL 2021 AT 11:13
तमन्नाये जब दिल से रुख्शत हो गयी।
यकीन मानिये फुरसत ही फुरसत हो गयी।-
12 JUN 2021 AT 9:10
तू हंस तू मुस्कुरा और रोना कम कर दे।
जिंदा है तू जिंदगी की नाक में दम कर दे।-