!!ब्राह्मण!! 🔥🔥   (अध्वर्यु आदर्श ❣️)
3.7k Followers · 920 Following

read more
Joined 27 May 2020


read more
Joined 27 May 2020

ये गर्मी पूरी कोशिश कर रही हैं,
हमारी शक्ल को आधार कार्ड से मिलाने कि..!!

-



हम बारिश से ऊब कर धूप की चाह करते हैं, फिर धूप से चल ऊबकर बारिश के लिए आसमा ताकते हैं | अकेलेपन को भूलने के लिए प्रेम करते हैं, और प्रेम से ऊबकर एक रोज अकेले रहने दो की मांग ...|🖤💯
महादेव ❣️❣️

-



अंत में कुछ भी ठीक नहीं होता है,
अंत में सिर्फ अंत होता हैं किसी के सपनों का,
किसी के किरदार का या किसी की भावनाओं का....!!🖤🖤

-



खो रहा है अपनापन
दिखावा अब बढ़ने लगा है,

कौन किस्से बेहतर है
हर दौड़ में हर कोई फँसने लगा है,

हो रहे हैं अपने ही अपनों से दूर
दिलों में फासला गहराने लगा है,

दिखावे की इस बुरी आदत से
हर रिश्ता अब बिखरने लगा है।

💯💯💯💯💯💯💯

-



अगर बात मेरी loyality पे आ रही हैं
तो
आपको बता दु
जहा पूरी दुनिया आपका साथ छोड़ देगी
वह हम आपके साथ खड़े मिलेंगे...💯💯

-



जो था, वो रहा नहीं,
जो हूँ, वो किसी को पता नहीं।

हर शक़्ल लगी अब अजनबी,
कोई अपना सगा नहीं।

आईना भी सवाल कर बैठा,
अक्स मेरा यहाँ नहीं।

चाँदनी भी उदास लगती है,
जैसे मुझसा जला नहीं।

दर्द मेरा हँसकर छुपा रहा,
मगर कोई इसे समझा नहीं।

मैं किससे कहूँ, क्या बसर हुई,
अब कोई भी वफ़ा नहीं।
🖤✍️

-



स्वयं से जीतेंगे तो... जग जीतना बड़ी बात नहीं!!"

-



शादी आदमी को जिम्मेदार बनाती हैं ,
इश्क़ -विश्क करना लापवाहों का काम होता है....😊😊👍

-



पुरुषों ने संभाला है दोस्ती, प्रेम, परिस्थिति , परिवार....
नहीं संभाल पाए तो बस स्वयं को...💯💯

-



Happy Holi guys ☺️☺️

-


Fetching !!ब्राह्मण!! 🔥🔥 Quotes