तुम्हारी कहानियों में,
मैं क्या हू, मुझे नहीं पता,
पर मेरी कहानियों में तुम,
हमेशा रानी ही रहोगी |-
Follow for more :-
www.instagram.com/bookofmylife.in
हर सही सही है,
हर ग़लत ग़लत है...
हर गलत सही है,,,
हर सही ग़लत है..
जब तक आप नहीं जानते
क्या सही है
क्या ग़लत है...-
Us Waqt tak me tumhara tha,
Jab tak tum Akele the....
Jese Hi Tumne Koi or Hath Thama..
Us Pal Se Hi Hum Juda ho gye....-
GHAR Kahin, COLLEGE Kahin,
DIL Kahin, DIMAG Kahin,
APNE Kahin, SAPNE Kahin,
OR Main Kaha, PATA Nahin..-
गुलाब की पंखुड़ियों में लिपटी,
मेरे हाथो मैं
किसी मृगनयनी सी,
अपने छोटे हाथों से मेरी उंगली पकड़े हुए,
अपनी आधी खुली नन्ही आँखों से,
एक-तक मुझे तक रही है|
ख़ुशी से नाम मेरी आँखों में,
वो किसी रोशन दिए से जगमगा रही है |
और मैं बस यही सोच रहा था,
जिंदगी का
सबसे बेहतर लम्हा,
इसके अलावा और क्या होगा...
मेरी प्यारी बेटी के लिए...-
Temporary To Permanent.
Gap beetween in these Words, Called Struggle.-
किस्से कहानियों में मेरी जिंदगी बरबाद ना होती ...
तुम जो चलती अगर साथ तो, जिंदगी ही पूरी किताब होती..-
कभी-कभी आपके द्वारा आज किया गया कार्य
आपके भविष्य का निर्णय निर्धारित करता है|
इसलिए भविष्य में चमकने के लिए
आप वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करें|-