आशिक बनो चूतिये नही
-
Comrade
Tribal
मै: मतलब
वो: अरे भाई वो मेरी gf थी 3 साल से अब शादी हो रही है
मै: अरे गांडू तुझे क्या गाँव में ही मिली वो भी घर से सिर्फ 600 मीटर दूर इससे अच्छा कहीं बाहर ढूंढ लिया होता तो तेरी भी शादी हो रही होती
रात को उसको समझा बुजा कर घर भेजा। लेकिन मन ही मन मे हसी आरही थी साला प्यार कही भी हो जाता है😅
( ये घटना मैने तुरन्त लिख दी वरना बाद मे लिख नही पाता) — % &-
लेकिन वो फिर भी नही माना और गुटकता रहा।
मैं : भाई यार ऐसी क्या वजह है तु बिना break लिए पी रहा है
वो: वो केंसल हो गया
मै: क्या कैंसल.....सगाई टुट गई क्या
(मुझे लगा भाई की सगाई टुट गई इसलिए गम मे आकर पी रहा है)
वो: अरे नही रे मेरे नजदीक वाला कैंसल
मैं: अबे गांडू सीधा सीधा बता रहा है या 2/3 दु अभी सब उतर जाएगा
वो :(रोते हुए) अरे भाई वो जहा dj बज रहा है ना उसकी शादी हो रही है......— % &-
थोड़ी देर बाद मेंने कहा सब ठीक होगा तेरी शादी में फूल नाचूंगा वगेरा वगेरा बात हुई। वो घर की ओर चला गया ये सब लगभग 6 बज रही होगी शाम को जब ये मेरे पास आया था। अब मैंने अपना शाम का खाना खाया और टेबलेट ली फिर थोड़ी देर फोन पे अंगुलिया रगढ़ ही रहा था और 10 बजे के आस पास वो फिर आया और देखा तो हाथ में एक 2 लीटर वाली एक बोटल थी और मेरे पास आकर बोला लेगा क्या?
मैने घोर से देखा और वापस पूछा क्या : उसने कहा बे लेगा क्या
मझे पता चल गया मैने कहा अरे भाई वो सब ठीक है लेकिन मेरे बापु उठ गए ना तुझे तो कुछ नही मेरा कोरोना उल्टा निकाल देंगे— % &-
मेरे साथ भी घर वालो ने वैसा ही किया जो लगभग सबके घर वाले करते है। मुझे मेरे दूसरे घर पे भेज दिया मतलब जो मेरे मैंन घर के पीछे ही है मेरा खाना पीना सब वहा आ जाता है। अब आता हूँ जो लिख रहा हूँ उस बात पे बात कल की है वो मेरा भाई आया मेरे पास और दोनो ने एक दूसरे से हाल चाल जाने इतने मैंने पूछा: भाई शादी वादी का क्या ख्याल है कही बंदी ढुंढी या नही वो बोला:चल रही है यार माँ ढुंढ रहे है मतलब उसके पापा नही है पिछले 2 साल ही हुए है घर मे सबकी शादी करवा कर चले गए बेचारा शंकर ही रह गया है जो मेरी एज का ही है — % &
-
हुआ ये था की मेरे बड़े पापा का लड़का मतलब वैसे मेरे पापा मेरे दादाजी के अकेले है। लेकिन दूर के बड़े पापा के😆😆 लड़का जो मुझ से बहुत ही कम ही मिलता रहता है क्योकि उसने पढाई छोड़ दी और मेंने बचपन में ही गाँव छोड़ कर मासी के पास रहने लगा उसके बाद मेरी आगे की पढाई नवोदय मे हुई तो बहुत कम ही कम होता था मिलना झूलना फिलहाल मै था उदयपुर और मुझे लगा ही था की मै covide + हूँ इसलिए घर भाग आ गया और रिपोर्ट भी + ही आई — % &-
काॅमरेड का मतलब- हमदर्द ।
किसी का दर्द देख तुम्हें भी दर्द हो तो आप भी comrade हों— % &-