बम्बमबनारसी   (🖊@बम्बमबनारसी🎤)
38 Followers · 2 Following

🚩जय श्रीराधेकृष्ण🙏🏻
सत्य के साथ जीवन जीना
Joined 18 December 2020


🚩जय श्रीराधेकृष्ण🙏🏻
सत्य के साथ जीवन जीना
Joined 18 December 2020

एक अच्छे मन को एक अच्छा
मन ही जान सकता है,
एक प्रेम परमेश्वर को एक प्रेम
परमेश्वर ही जान सकता है.

-



धन,पद,तन का विवाह सफल है या,
आत्मसुख,आत्मशांति,आत्ममिलन,
का विवाह सफल है.

-



🦚जय श्रीराधेकृष्ण🚩
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
📿ओम शांति🌸
🌄शुभप्रभातम🌻
💐प्रणयप्रणाम🙏

-



माँ की छांव तले जीवन,
किसी स्वर्ग से कम नहीं.

-



आपके प्रति जिनके मन में
जो है वो वही सोचेंगे,
बस तुम अपने सच्चे अच्छे
किरदार पर ध्यान दो.

-



माँ के लिए क्या शब्द लिखूं,
माँ ने मुझे स्वयं लिखा है,

-



अगर आप वास्तव में स्वयं के
जीवन में सुखी हैं,आनंदित हैं तो,
इसका यही मतलब है कि आप
स्वतंत्र हैं,स्वार्थमुक्त,सत्कर्मवान हैं.

-



🦚जय श्रीराधेकृष्ण🚩
🌺🌺🌺🌺🌺🌺
📿ओम शांति🌸
🌄शुभप्रभातम🌻
💐प्रणयप्रणाम🙏

-



हम इस जहां से उस जहां तक उस प्रिय प्रेम आत्मा
को अनंतकाल तक प्रेम प्रणाम सतत करते ही रहेंगे,
जो अपने जन्मस्थल,घरमन्दिर व अपनों को छोड़कर
हमारे साथ प्रेमयात्रा के सफ़र पर प्रेम में चल पड़े हैं.

-



दुनियां का सबसे सुंदरतम
दृश्य,सबसे सुंदरतम एहसास है,
दो प्रेमियों का एक दूसरे में
प्रेम देख पाना,महसूस कर पाना.

-


Fetching बम्बमबनारसी Quotes