एक अच्छे मन को एक अच्छा
मन ही जान सकता है,
एक प्रेम परमेश्वर को एक प्रेम
परमेश्वर ही जान सकता है.-
बम्बमबनारसी
(🖊@बम्बमबनारसी🎤)
38 Followers · 2 Following
🚩जय श्रीराधेकृष्ण🙏🏻
सत्य के साथ जीवन जीना
सत्य के साथ जीवन जीना
Joined 18 December 2020
9 HOURS AGO
YESTERDAY AT 0:06
आपके प्रति जिनके मन में
जो है वो वही सोचेंगे,
बस तुम अपने सच्चे अच्छे
किरदार पर ध्यान दो.-
11 MAY AT 11:32
अगर आप वास्तव में स्वयं के
जीवन में सुखी हैं,आनंदित हैं तो,
इसका यही मतलब है कि आप
स्वतंत्र हैं,स्वार्थमुक्त,सत्कर्मवान हैं.-
11 MAY AT 8:15
हम इस जहां से उस जहां तक उस प्रिय प्रेम आत्मा
को अनंतकाल तक प्रेम प्रणाम सतत करते ही रहेंगे,
जो अपने जन्मस्थल,घरमन्दिर व अपनों को छोड़कर
हमारे साथ प्रेमयात्रा के सफ़र पर प्रेम में चल पड़े हैं.-
10 MAY AT 14:56
दुनियां का सबसे सुंदरतम
दृश्य,सबसे सुंदरतम एहसास है,
दो प्रेमियों का एक दूसरे में
प्रेम देख पाना,महसूस कर पाना.-