•चेहरे की हसी दिखावट सी हो रही है असल ज़िन्दगी भी बनावत सी हो रही है!!°
•अनबन बढ़ती जा रही रिश्तों में भी अब अपनों से भी बग़ावत सी हो रही है!!°
•पहले ऐसा था नहीं जैसा हूँ आजकल मेरी कहानी कोई कहावत सी हो रही है!!°
•दूरी बढ़ती जा रही मंज़िल से मेरी चलते चलते भी थकावट सी हो रही है!!°
•शब्द कम पड़ रहे मेरी बातों में भी ख़ामोशी की जैसे मिलावट सी हो रही है !!°
•और मशवरे की आदत न रही लोगो को अब गुज़ारिश भी शिकायत सी हो रही है !!°°
-
कुछ देर बैठ गया मैं भी,, रईसों की महफ़िल में,,
ऊंचे-ऊंचे ख्वाबों ने,,मेरा चाल-चलन बदल दिया,,
अब डरता हूं मैं,,लोग गरीब ना समझ ले मुझको,,
गरीबों की दोस्ती को मैंने,, अमीरों में बदल दिया,,
जब लगने लगा,, मुझे,,मेरा लिबास और पोशीदा,,
मेरे फटे लिबास को,,शीशे के फरेब ने बदल दिया,,
अब नींद ने भी आना छोड़ा ,, मेरे कच्चे मकान पर,,
जब आंख लगी तो,,मलबे को महल में बदल दिया,,
-
जरूरी तु मुझे, जरुरत से ज्यादा है ,
तेरे साथ ही जियूं मै इरादा है!
तेरी रूह में उतर जाऊ मैं,
खुशबू सा बन कर....
तेरी सांसों में घुलने का इरादा है !
साथ न छोडूंगा तेरा मैं ये वादा है ,
तेरे लिए उम्मीदें कम ,
ख्वाहिशें ज्यादा है !
तुझमें ही बस जाऊ कही
ये दिल इतना चाहता है ...
नज़र भर देखता रहूं मैं तूझे ,
इस दिल को अब तू ही भाता है !-
न चाहत की कमी है न चाहने वालो की...
भाड़ में जाओ तु और तेरा प्यार,
तेरे जैसे हजार लड़की को मैं खड़ा कर सकता हूं इश्क के बाजार में,
यूं ही नही लोग मुझे इश्क_के _सौदागर के नाम से जानते है-
जरूरी तु मुझे, जरुरत से ज्यादा है ,
तेरे साथ ही जियूं मै इरादा है!
तेरी रूह में उतर जाऊ मैं,
खुशबू सा बन कर....
तेरी सांसों में घुलने का इरादा है !
साथ न छोडूंगा तेरा मैं ये वादा है ,
तेरे लिए उम्मीदें कम ,
ख्वाहिशें ज्यादा है !
तुझमें ही बस जाऊ कही
ये दिल इतना चाहता है ...
नज़र भर देखता रहूं मैं तूझे ,
इस दिल को अब तू ही भाता है !-
तेरा रूठना और मेरा मनाना ,
जैसे गंगा और बनारस ,
न तू दूर रह सके मुझसे ,
ना मैं कुछ तेरे बिना ;
हरपल हरदम मुझे बस तेरा ही ख्याल आ रहा है
इन दूरियों में मेरा इश्क और गहराता जा रहा है
किसी दिन तुम मिलो तो सही ,
सब बताएंगे तुम्हें , अपने बदलने की वजह भी और खामोशियों के पीछे का शोर भी...
एक पश्यताप है जो मुझे खाए जा रही हैं ।
अब तो हाल कुछ यूं हैं कि, मैं शामिल हो गया ,तेरे गैरो में लेकिन तू मेरे अपनो में शामिल हुआ जा रहा है .....
खैर..... तुझे तो लड़का चाहिए खास खास जो LLB, BA हो पास पास, लाखो में एक दीवाना हो जो हर वक्त रहे तेरे पास पास....-
अचानक जिंदगी में कभी... एक अनजान सी लड़की आती है......
जो दोस्त भी नही, हमसफर भी नही...फिर भी दिल को बहुत बहुत भाती हैं
ढेरो बाते होती है उनसे, हजारों सुख दुःख भी बांटते है
जो बाते किसी से नही करते थे, वो भी हम उनसे करते हैं....
है तो वो अनजानी सी पर दिल को बहुत वो जानी पहचानी सी लगती हैं,
कोई रिश्ता नही है उनसे फिर भी हर बात मानने का दिल करता है......
कोई हक नही है उसपर हमारा फिर भी उस पर हक जताना हमको अच्छा लगता हैं
जब कुछ भी सुनने का मन न हो तब भी, उसको सुनना अच्छा लगता है ...!
-
अपना दर्द किसी और बताने लगीं है....
सारी बातें मुझसे छुपानी लगी है.....
किसी और से घंटो घंटो बाते करने लगी है वो...
मेरे हिस्से का समय किसी और को देने लगी है वो
Love you too का रिप्लाई देने में हिचकिचाने लगी है वो
मजहब ये बात कर रात की है, सोई तो मेरे साथ थी मेरे सीने पर सर रह कर
जिस्म मेरे पास था आत्मा कही और थी....🥲
-
आँखों से दर्द की गहराई जाहिर हुआ है
हर एक उम्मीद में रुसवाई जाहिर हुआ है!
हर रोज ख़ुश होने की वजह ढूंढता हूँ
पर ना जाने क्यों हर वजह मे बेवफाई जाहिर है!
सौदे ज़ब पुरे हुए उम्मीद और कोशिशों के बीच
फैसले में दर्द भरी निराशा जाहिर हुआ है!
एक ना एक दिन सबकुछ ठीक हो जायेगा
सब्र भरी निगाहों से वक़्त पर यकीन जाहिर हुआ है!!-