Bless   (Pritesh Jain)
558 Followers · 205 Following

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति!
Joined 11 April 2020


परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति!
Joined 11 April 2020
6 AUG 2024 AT 6:49

वक्त ही बताएगा
जब भी रोना चाहों वो खुलकर हसाएगा

-


30 JUL 2024 AT 15:27

आझादी के उड़ान जैसी
खामोशि से ही जो कहदे क़लम वह बला है

-


27 JUL 2024 AT 1:04

अब तो तेरा ही साथ है
ए कुदरत
इंसानों के सुकून में बस तेरा ही हाथ है

-


8 JUL 2024 AT 0:56

आज भी है
ए बचपन तुझमें ही सुकून और चैन है

-


7 JUL 2024 AT 1:19

है सफ़र, बस एक ढहराव है
सिर्फ रास्ता मोड़ा है एक छोटा सा बदलाव है

( समंदर में मंजिल की ख्वाहिश क्यों है?
हर किनारा तो बस थोड़ा ढहराव है ! )

-


14 JUN 2024 AT 12:36

लहरों की तरह
सूकुन से चले जाना ही फितरत नहीं

( कभी भिगाते है तो कभी डुबाते है )

-


17 MAY 2024 AT 9:19

सफ़र सीखाता है
हर एक मोड़ पर नया रास्ता दिखाता है

-


3 APR 2024 AT 7:58

मुराद साफ रखना
जिंदगी में प्यारे यह बात याद रखना

-


2 APR 2024 AT 21:12

मंजिल कि ओर
मौत निश्चित है और जिंदगी बेखबर है

-


2 APR 2024 AT 13:18

देखें थे जो ख्वाब पूराने होंगे
रास्ते आसान नहीं, पर कदम से कदम बढ़ाने होंगे

-


Fetching Bless Quotes