जानना तो
॰॰॰॰॰॰॰
चुटकियों में होता है 🌿
॰॰॰॰॰॰॰
समझना..सदियों में 🪴-
No great ambitions ...Passion for writing. Psychology, Philoso... read more
ख़ुदा अगर by chance हमें
मुक़म्मल जहाँ दे भी दे
तो क्या हम चैन से बैठेंगे ?
हम पता करते फिरेंगे कि
किसको क्या मिला?
कितना मिला? कैसा मिला 😅-
मेरे बालों से मेरी उम्र को गिनने वालो,
मेरे ख़यालों की तंज़ीम से भी
कुछ हिसाब कर डालो.
-
सोई ख़ामोशियाँ उड़ने लगी हैं पंखों पर
सारे कोहराम ने अल्फ़ाज़ कर दिये गूँगे
अब तो एहसास पे फ़ालिज का भी अंदेशा है !
-
कड़वे कड़वे शब्दों को
मौन की मीठी मीठी आँच पर रखकर तो देख
करेले इस तरह होते हैं मीठे आम में तब्दील 🤗
-
AI का सबसे बड़ा नुकसान….
हमारी बुद्धि करेगी सारा भुगतान.
मस्तिष्क पर लगा देगी जंग.
स्वतंत्र होते हुये भी …
कर देगी हमें परतंत्र !
काल्पनिक चेहरों की चमक में
खो देंगे हम अपनी पहचान …
आह ! कितना बड़ा नुकसान !-
No matter what ?
The most sought after
mental state is PEACE !
You can’t buy it ..
You can attain it.
How ? You know better 🙏-