black moon   (Blackmoon)
5 Followers · 1 Following

Joined 20 May 2020


Joined 20 May 2020
16 FEB 2023 AT 23:35

Sometimes, things don't go as planned.

Then trust on God plan.

-


3 FEB 2023 AT 18:16

माना कि अब थक सा गया हूँ,
हा में अब डर भी रहा हूँ,

मुश्किलें तो बहोत आइ है सफर में,
फिर भी रात ओर दिन बस चले जा रहा हूँ ,

अब बस थोड़ा सा है, रास्ता...
मैं रे ओर मजिलं के बीच..

रख हौसला ए दिल,.. तू कर सकता है...

-


2 MAY 2022 AT 11:57

आंसू अपने तू खुद ही पोछना,
कोई और आयेगा तो सोदा करेगा....

-


12 FEB 2022 AT 14:19

एक समंदर है बसा इन आँखों में,
गहराइयाँ ना मापो इन आंसुओं की,

यहाँ हर वो शख्स डूबा है,
जिसने नजरें मिलायी हैं.... — % &

-


22 OCT 2020 AT 22:15

तुम वो आखरी महोब्बत हो ,

जो पहेली बार हुई है मुजे...

-


10 JAN 2022 AT 14:33

तू लड रहा है जिसे,
तू बिगड़ रहा है जिसपे,

न कोई भाग पाया उससे,
न कोई जीत पाया उससे,

होकर भी न होगा कुछ हासिल,
तू गर जीत भी जाए उससे,

कर खत्म जंग खामखा की,
तू कर ले सुलह "मुकद्दर" से...

-


10 JAN 2022 AT 11:49

बेताबियाँ और ख्वाहिशें लिए,
खामोश आगे बढ़तीं रहीं,

इस दिल से बढ़कर न कोई रहबर,
न कोई रहनुमा हुआ...

-


19 NOV 2021 AT 10:56

अपनी ख्वाइशें भूलकर,
हर रिश्ते को बखूबी निभाता हैं
इश्क़ की दुनिया में वो भी
बड़ा ईमानदार होता है,,
अक्सर सरकने नहीं देता,
दुप्पटा अपनी मोहब्बत का,
शायद पुराने ख्यालात का होता है,,
घूमता है वो किसी,अपने की तलाश में,,
कोई तो समझें उसे,उसी के ख्याल से,,
बलत्कार कुछ करते हैं लेकिन,
गलत सबको ठहराया जाता हैं,,
वो लड़का है जनाब उसे तो,
बिना किसी गलती के भी गलत ही ठहराया जाता है,,

आँखों की नम़ी को,
हल्की सी मुस्कान से छुपाता है,,
एक बात कहूँ यार मर्द को,भी दर्द होता है,,

इन्हें कोई इनाम या तोहफे नहीं चाहिए,
बस थोड़ी सी इज्ज़त और,
अपनेपन का अहसास चाहिए..!

-


6 JUN 2021 AT 23:31

रिश्ते खराब
कर देती है खामोशी
बोलकर लड़ लीया करो..

-


5 JUN 2021 AT 23:09


हर वो शख्स आया था,
हम जिनहें अपना कहा करते थे..

मैं रे दर्द में...
मलहम ...नहीं,
" नमक " लगाने...



-


Fetching black moon Quotes