थाम तो लूं हाथ तुम्हारा तुम मेरा हाथ थामने को हाथ बढ़ाओ तो सही।
सुना है खुशियां तुम्हारी कदम चूमती है,राज है क्या मुझे बताओ तो सही।।
-
किस किस के सच पे यकीन करूं मैं।
कौन सही कौन गलत किस किस को परखूं मैं।।
यहां हर कोई दावेदार है अपनी सच्चाई के लिए
किसके झूठ को झूठ और किसके झूठ को सच कहूं मैं।।
-
इश्क है तुमसे जो सूरज कि पहली किरण से पहले तुम्हे देखते है। ❤️
तुम्हारे Good Morning के इन्तजार में उठ कर भी सोए रहते है। ❤️
🎈
-
पर कटे हैं पर उड़ना ही हैं।
राहों में अंगारे हैं फिर चलना ही हैं।
यूं वक्त का इंतजार करते वक्त नहीं गवाना।
आखिर जब गिरने और जलने का मज़ा लेना ही हैं।
-
तुम मुझे सुनती रहो, मैं तुम्हे कहता रहूंगा।।
तुम भले खामोश रहो, मैं तुम्हे लिखता रहूंगा।।
-
खुशी तेरे नाम से है जहां जाऊं वहां तू मेरा महबूब हो जाए।
सूखा ना पड़े इस दिल का दरिया बस तेरे करम कि बारिश हो जाए।
-
कभी कुछ बातें होती भी है,एक बात गुजर जाने के बाद।
शब्द भी नहीं मिलते बात करने को खैरियत जानने के बाद।।
-
लिखूंगा नगमे मैं भी।
तुम पढ़ ना पाओ ऐसा अहसास लिख जाऊंगा।
मैं सिर्फ तुम्हारा हूं ऐसी अफवाह किसने कहीं है।
जो भी लिखूं तुम्हारे लिए नहीं है।
😁-