Bittu Bhatt   (Bitu)
11 Followers · 3 Following

Joined 26 March 2021


Joined 26 March 2021
19 JUL AT 21:53

अब किस बात की माफ़ी
तुझे तो पहले ही माफ कर दिया
ये प्यार का किस्सा और तेरा मेरा रिश्ता
सब यहीं समाप्त कर दिया

-


15 JUL AT 21:20

हमने ख्वाहिशों से सीखा हैं कि सब्र का इंतहान
जान देने से भी ज़्यादा मुश्किल क्यूं होता है

-


11 JUN AT 21:41

तेरी पनाह से बेपनाह प्यार था तब?
मुहब्बत मंज़िल थी और इश्क़ राह था

-


27 APR AT 2:19

मुस्कुरा के सब भुला देता हु और मुस्कुरा दु तो तेरी याद आती है
मुस्कुराते हुए जीता हु और कोई दर्द दे तो फिर से मुस्कुरा लेता हु

-


15 APR AT 11:24

सब एक जैसे नही होते है बस कुछ हद तक?

-


9 APR AT 0:07

बेशक एक बार फिर से आजमा लेना
आज भी कितना चाहते बता देना
हम तुम्हारे झूठ को फिर से अपनाएंगे
अपना कद बढ़ा कर मुझे ही मेरी नजरों में गिरा जाना

-


2 APR AT 21:40

कुछ दर्द इतने बेहतरीन होते हैं जिंदगी को देखने का नजरिया बदल कर रख देते है /🥹

-


13 MAR AT 0:37

की हर फैसले हमें खुद ही लेना है चाहे हालात जैसे भी हो हमे जीना है
ये मर्द का साल दिल भी ना हर एक के लिए बस खिलौना है

-


6 MAR AT 17:07

अक्सर बाजार में बहुत सस्ती बिकने वाली वस्तु
जिंदगी में बहुत महंगी साबित होती है

-


27 FEB AT 15:06

मिले तुझसे नज़र पहली दफा कुछ ऐसे मैं हैरान हो गया
गिर गया तेरे प्यार में और बदनाम हो गया

-


Fetching Bittu Bhatt Quotes