bismayee Panigrahi   (Bismayee)
20 Followers · 12 Following

Tu karm karte jaa, phal ki chinta mat kar ✨
Joined 4 December 2019


Tu karm karte jaa, phal ki chinta mat kar ✨
Joined 4 December 2019
26 OCT 2022 AT 15:25

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
Happy bhai dooj

-


24 JUL 2022 AT 17:25

कृष्ण है बिस्तार यदि तो सार है राधा
तन है कृष्ण तो प्राण है राधा
कृष्ण है आदि तो अनंत है राधा
काया है कृष्ण तो परचायी है राधा
कृष्ण है संगीत तो स्वर है राधा
कृष्ण की हर बात का आधार है राधा

प्रेम की देवी राधा
जय श्री राधे राधे..

-


10 JUL 2022 AT 10:16

मिलने चले थे कृष्ण नांगे पांव द्वारिका के द्वार पर
आखिर सुदामा जो मिलने आया था।
करके विराजमान अपने सिंहासन मे धोए थे उसके पांव अपने आंसुओ से
आखिर सुदामा जो घर आया था।
तीनो लोगो मे लुटा दिए चावल के आधे दाने पर
आखिर सुदामा जो लेके आया था।
बुलनधिओ पर पहुंचकर मित्रता भुलाई नहीं जाती
अमीर होने से गरीब मित्र को भुलाई नहीं जाती
आखिर सुदामा कृष्ण की मित्रता ने यह सिख सिखाया था।

-


9 JUL 2022 AT 20:01

श्री कृष्ण कहो या द्वारिकाधीश है तो वही मुरलीधारी
श्री राम कहो या रघुपति है तो वही धनुषधारी
श्री कृष्ण को पुकारो या श्री राम को आएंगे तो वो सुदर्शनधारी

-


9 JUL 2022 AT 16:04

प्यार खुदा का बनाया हुआ कितना खूबसुरत अंकित है न सिरफ पाने को ही प्यार नहीं कहते हैं खोने को भी इश्क कहते हैं।
श्री कृष्ण ने भी श्री राधा से प्यार किया था...
कितने सपने सजाऐ होंगे न दोनो ने पर हकीकत तो देखो नहीं हो के पई ना राधा कृष्ण की
तकदीर रचने वाले कृष्ण ने ही खुदकी कैसी तकदीर रची थी।
दिल में चाहत राधा के नाम की थी.. और तकदीर में रुक्मणी के नाम लिखी थी।
और राधा की बात करें तो वो राधा ही तो थी रुक्मणी और कृष्ण के मिलन की माध्यम
राधा ने ही तो इश्क किया था जिसे कृष्ण की सारी दूरियां भी मंजूर थी

-


8 MAR 2022 AT 9:37

ख्वाब तो उसने भी कई देखें होंगे,
लेकिन बच्चों को सुलाने में गुजार दी रातें।
उम्र भर जिस घर को संवारती रही मां मेरी
उस आशियाने की तख्ती पर आज भी उसका नाम नहीं।नारी के नाम 8 मार्च ही क्यों
हर दिन नारी के सम्मान में मनाना है।
वो रहें सुरक्षित और खुशहाल
महिलाओं के लिए ऐसा समाज बनाना है।

-


6 MAR 2022 AT 18:28

उस सपने के लिए तो जी जान देना भी अच्छा है
क्यूकी अगर आज तुने त्याग नहीं किया तो...
तो एक दिन तू अकेले में बैठा होगा
ना तेरे दोस्त ना ही तेरे अपने साथ होंगे
उस दिन तेरे सपने तुझे सवाल करेंगे...
की अगर मुझे पुरा करना ही नहीं करना था तो सजया क्यू था मुझे
उस दिन तू उससे किया जवाब देगा

-


16 JAN 2022 AT 19:03

I don't love you like the moon,the stars, the rose
I love you like certain dark things should be loved.....in secret
I love you like the shadows, which loose themselves in the light
But the way they still stick around in the dark..
I love you like the dark sky,the dark sky that makes the moon shine at its brightest
I love you like the smell of rose, which adds to the beauty of the flower
So attached yet so hidden...
Smell of the rose that dies along with it
I don't love you like the tears you shed...
I love you like the sob.. which comes in between and reminds you to breathe
My flaws loves you
My emptiness loves you...
All the dark corners of my heart love you...
The whole illegitimate me loves the whole legitimate you..

-


16 JAN 2022 AT 18:47

Sansaar hai chote,
Mann chhota mat kar.

Ye zindagi hai,
Jeene se khudko roka mat kar.

Toofaan cheer ke chalna hai,
Meethi baarishon mein khoya mat kar.

Log rahe ya andhera,
Tu kiran hai samjha kar.

Khafaa hone ki wajahein kayi hai,
Lamha jeet le muskuraakar.

Tu yoddha hai chhote,
Ghar anaa zindagi ki jang jeet kar!

-


14 JAN 2022 AT 15:41

Always luck favours hardwork.

-


Fetching bismayee Panigrahi Quotes