काश ,
जिंदगी में कुछ पाने का
ख़्वाब ना होता...
तो सायद खोने का
एहसास मेरे पास न होता |-
कभी उम्मीद तो ,
कभी भरोसा टूट जाता है .....
कुछ यादे ऐसे होते हैं जो ,
इंसान को कभी कभी ख़ामोश
कर जाता है |-
हर तरफ हर जगह बस
तेरा ही नूर है .....
तेरी रौशनी से ही तो रोशन
ये सारा जहां है .....
जब जब शिव जी तेरा नाम लेते हैं
दिल को बड़ी सुकून मिलता हैं....
-
जिंदगी बड़ी खुशनसीब होती हैं...
क्यूकी जिंदगी से बहुत कुछ मिलाता हैं |
और जो नहीं मिलता उससे
बहत कुछ सिखने को मिलता हैं ...
-
तेरा-मेरा मोहब्बत यूँ ही
उम्र भर का हो बस खुदा से
यही अर्जी है हमारी....
साथ देना ,या ना देना है ,
बस आगे मर्जी हैं तुम्हारी |
-
कोई साथ दे या ना दे
लेकिन वक़्त हमेशा साथ देता हैं |
बस बात इतनी है की
हम वक़्त के साथ चलना भूल जाते हैं |
-
अब ये क़िस्सा
खतम हो ही गया मोहब्बत का |
पहले तुम बेख़बर रहा करते थे ...
अब हम बेख़बर होके के
जीने लगे हैं आजकल |-
दिल में दफन कर के दर्द सारे
न जाने कितने अपनी राह चले...
हंसते हंसते न जाने कितने
अपने अपनों को छोड़ चले हैं |
-
कैसे बदल दूं मैं फ़ितरत
ये अपनी.....
खुद में उलझे रहने की
आदत सी हो गई हैं हमारी |
और लोगों को लगता है
ये जख्म हैं इश्क़ की....
-
जिंदगी की संघर्ष में....
नामुमकिन कुछ भी नहीं है ,
बस एक शुरूआत के ही तो देर हैं |-