Bipin Maurya   (By.Bipin Befikar)
451 Followers · 832 Following

Joined 14 November 2019


Joined 14 November 2019
17 OCT 2022 AT 21:39

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं ,
तुमने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा ।

-


20 JUL 2022 AT 8:59

क्यों मेरा नसीब मुझसे खफा हो जाता है,
जिसको भी अपना मानो बेवफा हो जाता है।

मेरी नज़रों को रात से शिकायत ना हो,
सपना नहीं होता पूरा और सवेरा हो जाता है।

-


16 JUL 2022 AT 0:38

बुरी खबर यह हैं कि समय उड़ जाता हैं ,
अच्छी खबर यह कि आप पायलट हैं ।

-


15 JUN 2022 AT 19:09

कुछ किस्से दिल में कुछ कागजो मे आबाद रहे,
बताऔ कैसे भूले उसे जो हर सांस मे याद रहे।

-


19 MAY 2022 AT 18:45

औरों से थोड़ा अलग हूँ मैं,
इसलिए दिखता गलत हूँ मैं।

-


3 MAR 2022 AT 22:02

”बहुत मेहनत लगी है मुझे अपने किरदार को बनाने में,
जमाने को ज़माना लगेगा मुझे हराने में”

-


2 JAN 2022 AT 7:10

सफर का नाम है जिंदगी का,
और मौत मुकाम सी हैं ।

हसरतें हैं उगती सुबह सी ,
और तसल्लियाँ ढलती शाम सी हैं।

-


31 DEC 2021 AT 3:30

साल का आखिरी दिन है यारों,
कुछ भी गिले शिकवे रह गए हैं तो माफ कर देना ।

-


29 DEC 2021 AT 22:33

दिसंबर कहता हैं ,
कैसे कह दूँ कि,
थक गया हूँ मैं ।

फिर जनवरी ने कहाँ,
न जाने किस किस,
का हौसला हूँ मैं ।

-


24 DEC 2021 AT 4:30

2022 आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं ,
अगर किसी को जाना हैं मुझें छोड़ कर ,
तो वो अभी चले जाओ ।

-


Fetching Bipin Maurya Quotes