ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं ,
तुमने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा ।-
क्यों मेरा नसीब मुझसे खफा हो जाता है,
जिसको भी अपना मानो बेवफा हो जाता है।
मेरी नज़रों को रात से शिकायत ना हो,
सपना नहीं होता पूरा और सवेरा हो जाता है।-
बुरी खबर यह हैं कि समय उड़ जाता हैं ,
अच्छी खबर यह कि आप पायलट हैं ।
-
कुछ किस्से दिल में कुछ कागजो मे आबाद रहे,
बताऔ कैसे भूले उसे जो हर सांस मे याद रहे।-
”बहुत मेहनत लगी है मुझे अपने किरदार को बनाने में,
जमाने को ज़माना लगेगा मुझे हराने में”-
सफर का नाम है जिंदगी का,
और मौत मुकाम सी हैं ।
हसरतें हैं उगती सुबह सी ,
और तसल्लियाँ ढलती शाम सी हैं।
-
साल का आखिरी दिन है यारों,
कुछ भी गिले शिकवे रह गए हैं तो माफ कर देना ।-
दिसंबर कहता हैं ,
कैसे कह दूँ कि,
थक गया हूँ मैं ।
फिर जनवरी ने कहाँ,
न जाने किस किस,
का हौसला हूँ मैं ।-
2022 आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं ,
अगर किसी को जाना हैं मुझें छोड़ कर ,
तो वो अभी चले जाओ ।-