"बिंदास"   (पिंटू)
59 Followers · 33 Following

Joined 6 March 2019


Joined 6 March 2019
1 MAR 2022 AT 22:16

लौटा जो मैं सजा काट के बिना जुर्म की

घर आके सारे परिंदे रिहा किये पिंजरे से....!!

-


18 FEB 2022 AT 22:03



किसी को नफरत है मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा
और कोई ऐतबार कर बैठा!

-


19 JUL 2021 AT 14:32

आगोश में तुझको
बिखराऊं कुछ इस तरह ..

जैसे..
सुहाग सेज पे बिखरे
गुलाब की पंखुड़ियां कोई..

चूमूं जो लब तेरे
लगे मय भी फीका हो जैसे कोई

करूं मिलन का आलिंगन
तुझ संग ...

ढल जाऊ तुझमें
कुछ इस तरह..

जैसे.
नदी सागर की बाहों में कोई
।।

तू मुझ में, मैं तुझ में घुल जाए इस कदर
दूध में जैसे केसर कोई 🥰

-


19 JUL 2021 AT 14:30

तेरे ख्वाब में जब भी होता हूं तो,

तो महसूस होता है,
जैसे सर्दी में धूप दमके..!

तेरा मुस्कुराना जैसे,
अधखिला गुलाब चमके..!

तेरे अंदाज और,
रूप का कायल हूं मैं..!

तेरी बातें सहेजे,
बेनाम सा शायर हूं मैं..!

-


22 DEC 2020 AT 17:03

दिल्लगी थी या दिल की लगी,
ये कहाँ समझ पाए तुम .....
होठों की मुस्कराहटें देखीं,
आँखों की नमी कहाँ पढ़ पाए तुम......!!
.

-


17 JUN 2020 AT 13:16

आजकल मैं खुद में उलझ गया हूँ,
और उसे लगता है मैं बदल गया हूँ,
अगर ढंग से बात करू तो समझ नही आता,
न करू तो इल्जाम के बदल गया हूँ ।।
अकेले में बंद कमरों में करता हूँ सवाल खुद से,
कभी कभी लगता है में ज्यादा सोचने लगा हूँ ।।
गलत क्या सही क्या मालूम नही अब,
बस खुद के विश्वास पर डगमगाने लगा हूँ ।।
पहले बेवजह बोल देता था कुछ भी,
अब तो वजह से भी खामोश होने लगा हूँ ।।
मैने खुद में समा लिया है उसको लहू के जैसे,
उसे लगता है जैसे भुलाने लगा हूँ उसे में ।।

-


9 DEC 2019 AT 23:11

अजीब हालात होते हैं मोहब्बत में दिल के,
उदास जब भी यार हो कसूर अपना लगता हे ।।

-


22 NOV 2019 AT 12:24

सब कुछ सीखा हमने न सीखी होशियारी,
सच है दुनियावालों के हम है अनाड़ी ।।

-


22 NOV 2019 AT 12:18

गये थे हम हकीम के पास,
दिल मे दर्द है,कोई उपाय बताये,
बोला ख्वाइशों से दूर औऱ,
उम्मीदों से परहेज़ रखा जाए ।

-


21 NOV 2019 AT 22:22

न कोई शिकवा तुझसे,
न कोई शिकायत मेरी जान,
बस खुश रह, खुश रह मेरी जान ।।

-


Fetching "बिंदास" Quotes