बिन फेरे हम तेरे   (छिछोरा शायर)
72 Followers · 2 Following

read more
Joined 9 November 2019


read more
Joined 9 November 2019

और कुछ ले लेते मेरी।

बिन लिए दिए कभी कोई,
पूर्ण कहा हो पाता है।।

-



और वो, पुराने ख़ामोश पल।
आज भीगे बदन तुझे, देखा तो याद आ गया।।

-



यूँ ही राह-रौ बना रहूँ, तेरे साथ मैं तो सारी उमर।
अब भी तेरे ज़िस्म के, रास्तों से जो अनजान हूँ।।

-



बे-शुमार हुस्न और, उसपे तेरा उतावलापन।
यही कारण काफी है मेरे, बदनामी के लिए।।

-



सिलवटें अब भी पड़ी है, बिस्तरों पे तेरे आने की।
पर वो कुछ यादें तेरी, सराब सी छलावा हो गयी।।

-



जो एहसास अधूरा छोड़ गए
होठों से लगाने के बाद भी
मेरा प्यास अधूरा छोड़ गए

-



अरसों से तरसती मेरी बाहें
आज पुलकित हो जाएगी

जब कंगना खनकाते हुए
मेरे सीने से तू लग जायेगी

बरसों से प्यास लब की मेरे
तुझे पीते ही मिट जाएगी

-



तूँ भी सनम
जी भर कर प्यार कर लेना
क्या पता अगले वर्ष तलक
तेरी भी शादी कहीं हो जाए

-



मुझको बहुत
तेरी चाहतों को जानकर
की औरों के बाहों में भी
मेरा ही ख्याल करती है

-



आजकल बत्तखियों के दाने
ये मुर्गे कमीने चुग रहें हैं।
और बत्तखो को हसीनो ने
ऐसे कुँवारा छोड़ दिया है।।

-


Fetching बिन फेरे हम तेरे Quotes