पटा तो मै लूँगा तुम्हे ,
बस अपना नम्बर तुम्हे मुझे बताना होगा।।-
मेरे अल्फ़ाज़ ही मेरी पहचान है।
https://nojoto... read more
अगर जमाने की नजर मे तुम्हें चाहना मेरी गलती है,
तो तुम्हें उम्रभर चाहने का गुनाह करना है।
तुमसे प्यार इंतिहा की हद तक नहीं,
तुमसे इश्क़ मरते दम तक बेइतंहा करना है।।-
तेरे दीदार खातिर जिंदा हूँ,
मुझे इतना न सताया कर।
इस जहां मे न मिलना, न सही,
ख्वाब मे मिलने आया कर।
तुमसे कितनी बार कहा है मैने,
इस कदर दिल न दुखाया कर।
बेहद हो गई है मोहाब्बत तुमसे,
अब तो यूँ न मुझे आजमाया कर।
तेरी याद मे यहां पल पल मरता हूँ,
please मुझे इतना न याद आया कर।।
-
मैने माँगा है तुम्हे,
मेरी दुआएं ये कहे।
हरपल तेरा नाम जपूँ,
तू मेरी आँखों में रहे।।-
तेरा चढा़ है बुखार
मेरी रुह पर मेरे यार
तेरा नाम ही बस रटता।
दिल हो गया मंलग
रहे तेरी यादों के संग
मैनूँ जहान सूना सूना लगता।।-
अगर इंतजार मोहब्बत है !!
तो दिल की आखिरी धड़कन तक हर लम्हा तुम्हारे हवाले-
मेरी अर्जिया तेरे पाँव से लिपटी है,
मेरी सदाएं तेरे झुमके से लटकी है।
तुझे लिए फिरता हूँ दिल मे दरबदर
आखिर तुझमे मेरी जान जो अटकी है।।
-