Chut Gaye shab kuch, ab kuch bacha nahi
Tere siwa ab kuch raha nahi-
एक कोशिश खुद को खुद से मिलाने की
एक कोशिश दौड़ती जिंदगी में खुद से बति... read more
बढ़ते हुए कदम को कभी रुकने न देना
खुद को किसी के सामने झुकने न देना
मंजिल न दे दिखाई कोई बात नही
खुद को खोने न देना-
जो हटी काली घटाएं, तो दीदार उन का हो गया।
अमावस की रात में पूनम का एहसास हम हो गया।।
खुदगर्ज ये दिल मेरा।
आज आशिक दिल तेरा हो गया।।
-
फूल कभी महकता नहीं।
जब तक उस में पराग पक्कता नहीं।।
जो मुर्झा जाए चंद अफवाहों से।
उस फूल का कोई अस्तित्व होता नहीं।।-
गम जिंदगी के, किसी के कम नहीं होते
सभी की रहो में फूल नहीं होते
कोई रोता है खुशियों के माहोल में
कोई मुस्कुरा देता है, दर्द के लम्हों में-
दिख गई मंजिल तो रास्ते भी ढूंढ लेंगे
एक न एक दिन ये जहा भी जीत लेंगे-
ना किसी को सोच के मुस्कुराना इश्क है
ना किसी को सोच के रोना इश्क है
ये इश्क बड़ा गजब है
खो कर खुद को, किसी को पाना इश्क है-
दूसरो की सोचने से पहले
रोशन जिंदगी खुद की कर लेना
जो जला दीपक तेरे घर का
रोशन रस्ते खुद बे खुद हो जायेंगे
-
अनजाने ही सही क्या तुम मेरी मंजिल बनोगे
कुछ दूर ही सही क्या तुम मेरे हमराही बनोगे
वैसे तो जीना अंधेरे में शिखा है
फिर भी क्या तुम मेरे घर का उजाला बनोगे-