Bikash Shah   (Bikash Shah)
25 Followers · 12 Following

Day dreamer. Future Billionaire
Joined 3 February 2018


Day dreamer. Future Billionaire
Joined 3 February 2018
17 JUN 2021 AT 23:59

i've been told
that if you repeat a word
over and over
it loses its meaning

i have stayed up
countless nights
repeating your name
hoping
that you will mean less to me
with each breath.

-


7 JUN 2021 AT 11:15

मंजिल को क्या पता रास्ते में हमने क्या खोया है । 😏

-


7 JUN 2021 AT 11:11

How can destination know what I lost in journey ?

-


15 MAY 2021 AT 0:16

तन्हां रातों में नींदों को संजोकर
एक ख्वाब बनाया हसरतों को,
खुली आंख कमबख्त उस घड़ी,
साया नजर आया
जब‌ उस हसीन वक्त,
यकीन है वो ख्वाब फिर से आएगा
और इस बारी उन्हें बेपर्दा कर जाएगा
मचलेगी आंखें तो खोलूंगा नहीं
चाहे रूह निकल जाए
पर उसे छोड़ूंगा नहीं
गफलत के पर्दो से उसे निकालकर लाऊंगा
और ये अपना हसीन ख्वाब सबको दिखलाऊंगा

-


14 MAY 2021 AT 17:52

Dear bestie,

I know relationship keeps you busy nowadays.

But if you ever need someone at 2AM, i'll be there for you.

~yours, old 2AM partner

-


14 MAY 2021 AT 11:17

It is impossible to stop
thinking about you 😊

-


13 MAY 2021 AT 1:56

ज़ोरों से बारिश हुई है पर,
ये आँगन फिर क्यूँ सूखा है।


Full story in caption 😊

-


13 MAY 2021 AT 1:52

चलो कहीं चलते हैं
तुम और मैं
बिना निजता को तोड़े
आओ चलें
तुम चाहो तो बातें कर सकते हो
न तो फिर
तुम जीना अपनी ही शांति में
मैं नहीं हस्तक्षेप करूंगा
और पूछूंगा नहीं
तुम क्या सोच रहे हो
चलना और चलते रहना
जब तक जी चाहे

देखेंगे नदी और उसमे बहते पानी को
पत्थरों पर बैठ कर
देखेंगे इसकी यात्रा को
चलेंगे वहां तक
जहां पर्वतों के बीच टंगा है बादल
छुएंगे और बातें करेंगे बादलों से
देर तक
तब तक
जब तक वह ठहरा हो वहां

मिलेंगे खेतों में
धान के पौधों से
और महसूस करेंगे जीवन को
और महसूस करेंगें
एक दूसरे पर निर्भरता को
कि हम अकेले हैं
फिर भी अकेले नहीं हैं
जीवन की एक धारा
बह रही है
हम सब में।।

-


13 MAY 2021 AT 1:49

Flying eraser, Flying chalk. But I couldn’t forget a classmate being hit by a flying book by another classmate while we were having fun during lunch break 😁 .

Those were the day I miss sometimes 🥺.
#schoollife

-


13 MAY 2021 AT 1:47

I've been told
that if you repeat a word
over and over
it loses its meaning

I have stayed up
countless nights
repeating your name
hoping
that you will mean less to me
with each breath.

-


Fetching Bikash Shah Quotes