बीते लम्हों को यू ना कूरेदो तुम,
ऐसा ना हो कि मैं पूरी दास्तां सुनाने लग जाऊ।-
ॐMahakal🚩🙏Bhaktॐ
😎Bindas Man😎
💪Bihari👊
🤟αттιтυ∂є ιѕ єνєяутн... read more
दोस्तों अपनी परेशानी को हमसे दूर रखो,
क्योंकि हम भी इस जिन्दगी से परेशान है ।-
वो खुश है पर शायद हमसे नहीं,
वो नाराज़ है पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता है कि उसके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं ।।-
चल...!
जा रहा हूँ मैं तेरी जिंदगी से
ये जो तेरी Smile हैं ना
बहुत फिदा होंगे उस पे
जरा संभल के चलियो ।-
जो हर चीज़ के लिए ज़िद करता था,
वो अब किसी के दिए हर दर्द को भी ठीक मान रहा है ।
अपने घर का वो एक शहज़ादा,
किसी से मोहब्बत की भीख मांग रहा है ।।-
कौन कहता हैं वो मेरे बगैर तन्हा होगा,
वो एक चिराग हैं कहीं और जलता होगा ।
वो तो रहता है मोहब्बत के देश में,
उसे क्या खबर कि कोई उसे सोचता होगा ।।-
अब हाल ना पूछना मोहब्बत का हमसे कोई,
उमर जीने की हैं और शौक मरने का ।-
मेरे बारे मे तू अपनी सोच बदल के तो देख,
मुझसे भी बुरे लोग है तू घर से निकल के तो देख ।-
मैं सोचता हूँ कि कभी अकेले बैठ के डाँटू खुद को,
बहुत बर्बाद किया है मैनें खुद को औरों की वजह से ।-