भगवान सूरतें सबके अच्छे नहीं बनाते
क्योंकि कुछ लोगो के दिल भी अच्छे बनाने होते हैं-
With study, we can only know
But with experience, we can learn-
Don't believe in the race where
Only one wins
Believe in journey where
Everyone wins-
माना कि जीत तुमने खरीद रखी है
लेकिन एक शानदार हार अभी भी मेरे मुट्ठी में है-
तुम्हारे खूबसूरती पर क्यों मरूं मैं
मेरा वज़ूद केवल काबिलियत पर टिका है-
जिंदगी तब आसान लगने लगती है
जब घटनायें समझ में आ रही हों
चाहें परिस्थिति आपके प्रतिकूल क्यों न हो-
भोजन पेट भरने तक ही करना चाहिए
जीभ भरने की कोशिश सेहत बिगाड़ देती है-
त्याग का प्रमाण हो तुम
बलिदान की पहचान हो तुम
इस धरती पर मानवता की
सबसे बड़ी मिसाल हो तुम
हे मेरे प्यारे भारत
महानों में भी महान हो तुम
शौर्य का निशान हो तुम
वीरता की सम्मान हो तुम
राष्ट्र के लिए जो शीश दे दें
ऐसे पुत्रों की माँ हो तुम
हे मेरे प्यारे भारत
महानों में भी महान हो तुम-
उड़ा लो हँसी मेरे ज़ज्बात का
एक दिन खुशियों का शाम तेरा भी होगा
लेकिन याद रखो एक मंज़र ऐसा भी होगा
जब लोगों की भीड़ लगेंगी मेरे नाम पर
और उस भीड़ में नाम तेरा भी होगा-
"जानवर" तो बस बदनाम हैं
असली हैवानीयत तो इंसान दिखाते हैं-