Bijesh Kumar Chaurasia   (स्वतंत्र)
20 Followers · 8 Following

असली motivation तो तब आती है जब लोग कहते हैं, रहने दे बेटा ये तेरे से नहीं होने वाला है
Joined 3 April 2020


असली motivation तो तब आती है जब लोग कहते हैं, रहने दे बेटा ये तेरे से नहीं होने वाला है
Joined 3 April 2020
20 JAN 2022 AT 20:42

भगवान सूरतें सबके अच्छे नहीं बनाते
क्योंकि कुछ लोगो के दिल भी अच्छे बनाने होते हैं

-


23 DEC 2021 AT 8:21

With study, we can only know
But with experience, we can learn

-


8 DEC 2021 AT 20:05

Don't believe in the race where
Only one wins

Believe in journey where
Everyone wins

-


7 NOV 2021 AT 10:30

माना कि जीत तुमने खरीद रखी है
लेकिन एक शानदार हार अभी भी मेरे मुट्ठी में है

-


6 NOV 2021 AT 17:43

तुम्हारे खूबसूरती पर क्यों मरूं मैं
मेरा वज़ूद केवल काबिलियत पर टिका है

-


28 SEP 2021 AT 19:09

जिंदगी तब आसान लगने लगती है
जब घटनायें समझ में आ रही हों
चाहें परिस्थिति आपके प्रतिकूल क्यों न हो

-


5 SEP 2021 AT 11:18

भोजन पेट भरने तक ही करना चाहिए
जीभ भरने की कोशिश सेहत बिगाड़ देती है

-


15 AUG 2021 AT 8:14

त्याग का प्रमाण हो तुम
बलिदान की पहचान हो तुम
इस धरती पर मानवता की
सबसे बड़ी मिसाल हो तुम

हे मेरे प्यारे भारत
महानों में भी महान हो तुम

शौर्य का निशान हो तुम
वीरता की सम्मान हो तुम
राष्ट्र के लिए जो शीश दे दें
ऐसे पुत्रों की माँ हो तुम

हे मेरे प्यारे भारत
महानों में भी महान हो तुम

-


14 AUG 2021 AT 19:15

उड़ा लो हँसी मेरे ज़ज्बात का
एक दिन खुशियों का शाम तेरा भी होगा
लेकिन याद रखो एक मंज़र ऐसा भी होगा
जब लोगों की भीड़ लगेंगी मेरे नाम पर
और उस भीड़ में नाम तेरा भी होगा

-


12 MAY 2021 AT 9:51

"जानवर" तो बस बदनाम हैं
असली हैवानीयत तो इंसान दिखाते हैं

-


Fetching Bijesh Kumar Chaurasia Quotes