कठीन परिश्रम
-
I'm Mathematics and technical ... read more
वर्ष तो बदलता रहेगा
आपका उम्र भी बढ़ता रहेगा
आपके जीवन में उतार-चढ़ाव भी आते रहेंगे
इन सब के बीच अपनी सकारात्मकता और उमंग बनाए रखना!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई ...-
हमे नजर अंदाज करने से
अब सहने की आदत सी हो गई है
क्योंकि अब मुझे भी एहसास हो गई !
-
तेरी यादें तो आती ही है
कमबखत जताता नही!
तेरे साथ बिताए उन लम्हों को
हर जगह जताता नहीं!!-
वक्त की तकाजे में इस कदर परेशान हूं , कि इस से उभरने में वक्त तो लगेगा !!
-
उस लड़के का पीरा क्या समझोगे..
जिसे प्यार हो जाए और वो बेरोजगार हो..-
जब वह गुस्से में रहती है ,
क्या कमाल की दिखती है!
उसकी क़ातिल निगाहें ,
मेरा बुरा हाल करती हैं !!-
लिख दूं प्यार की दास्तान,
कलम की सिहाई से ।
तुम्हारी क्यूट सी स्माइल से ,
तेरे प्यार भरी निगाहों से ।
लिख दूं प्यार की दास्तान,
कलम की स्याही से।।-
कीमती वक्त के मंडी में
अनुभव ढूंढता हूँ....
वक्त की तकाजा ढूंढता हूँ!!-