उसके लिए सदियों के इंतज़ार की बात करते हो?
जिसे पलभर रुक कर तुम्हारी आँखों में देखने की भी फ़ुरसत नहीं....😷-
बीता हुआ वक्त
464 Followers · 324 Following
Every time only YB....✍🏻
Joined 4 November 2019
23 JUN 2022 AT 13:42
19 SEP 2021 AT 23:45
कहते हैं किसी को ज्यादा सोचों तो
वो ख्बाबों में आ जाता हैं फिर
ज्यादा चाहने से जिंदगी में क्यों नहीं आता-
19 SEP 2021 AT 12:24
मुमकिन नहीं की
चमन में दोनों की ज़िद हो पूरी
अब या तो बिजलियां रहेंगी
या आशियां रहेगा-
26 NOV 2020 AT 11:24
जरूरत से ज्यादा आराम और हद से ज्यादा प्रेम
इंसान को अपाहिज बना देता हैं....✍🏻-
9 NOV 2020 AT 17:06
पढ़ते रहते हैं हम
कहीं उनकी कुछ खबर मिल जाये
लिखते रहते हैं ताकि
उनको मेरी खबर मिल जाये....✍🏻-
6 NOV 2020 AT 23:35
कमजोरियां मत खोज मुझमें
एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में....✍🏻-
6 NOV 2020 AT 13:51
चारों तरफ गुंज रहा हैं तन्हाइयों का शोर
समझ नहीं पा रहें हैं कि अब जाये किस ओर....✍🏻-
5 NOV 2020 AT 19:36
कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा
रिश्तों व हालातों से “मैचिंग” बैठा लीजिये
पूरा जीवन सुंदर हो जायेगा....✍🏻-