बी.एस. वर्मा   (𝐁. 𝐒. 𝐕𝐞𝐫𝐦𝐚)
159 Followers · 2 Following

साहित्य प्रेमी

.
.
Joined 22 September 2017


साहित्य प्रेमी

.
.
Joined 22 September 2017



सफ़र में आख़री पत्थर के बाद आएगा
मज़ा तो यार...दिसंबर के बाद आएगा



Dr. Rahat Indori












-











दीपोत्सव शुभ हो






-




सरसिज विराजमान, कमलोद्भव, माता लक्ष्मी जी की जय

माता लक्ष्मी जी की कृपा सदैव सब पर बनी रहे
दीपावली
का पावन पर्व मंगलमय एवं उल्लास युक्त हो

ईश्वर आपको स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन प्रदान करें





-





शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥














-






क़िताबों से निकल कर तितलियां
ग़ज़लें सुनाती है , टिफिन रखती है
मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है


सिराज फैसल खान





-





पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है
पर तू ज़रा भी साथ दे तो और बात है
चलने को एक पाँव से भी चल रहे हैं लोग
पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है


- कुँअर बेचैन







-



अजीब लोग थे वो तितलियाँ बनाते थे
समुंदरों के लिए सीपियाँ बनाते थे

वही बनाते थे लोहे को तोड़ कर ताला
फिर उस के बा'द वही चाबियाँ बनाते थे

मेरे क़बीले में ता'लीम का रिवाज न था
मेरे बुज़ुर्ग मगर तख़्तियाँ बनाते थे

फ़ुज़ूल वक़्त में वो सारे शीशागर मिल कर
सुहागनों के लिए चूड़ियाँ बनाते थे

हमारे गाँव में दो चार हिन्दू दर्जी थे
निमाज़ियों के लिए टोपियाँ बनाते थे

लियाक़त जाफ़री




-







हार हो जाती है
जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है
जब ठान लिया जाता है



शक़ील आज़मी











-






भरोसा कल का ही नहीं

और बीमा पाँच लाख का



-





अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपति वरदूतम् वातजातं नमामि


वज्रांग बजरंग भगवान हनुमान जन्मोत्सव











-


Fetching बी.एस. वर्मा Quotes