बिहारी_छोरी 🙃   (❤💖❤)
552 Followers · 505 Following

read more
Joined 28 April 2019


read more
Joined 28 April 2019

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में...
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..
हैप्पी बर्थडे 🎂🎂🎂🎂

-



खुद को तुझमें खोया है मैने,
हाथों में थामे हाथ को,
जिंदगी की राह को चुना है मैने...

-



याद अपनों की आती है,
छोड़ कर अपना
बचपन का वो घर
जहाँ एक उम्र गुज़ारी थी,
नये सिरे से शुरुआत को
गैरों के बीच आ जाती है,
अपने उस घर की इज़्ज़त
को वो इस घर मे सँभालती है,
रोना आ जाता है
जब याद अपनो की आती है....

-



मेरे होठों की हँसी मेरे अपनों
को ही चुभ रही है,
गैरों से क्या करें शिकवा जब अपने
ही मुँह मोड़ रहे है...

-



ठोकर तो खाएगा तू,
कितना भी संभाल ले इसे
तोड़ कर हरजाई जाएगा..

-



दिल में ही रह जाते हैं,
इन सब मैं अक्सर
रिश्ते उलझ जाते है

-



Love is,
when someone
heal us.

-



एले ये तो मेरे profile पे भी होता है,
ये रिश्ता पता चल जाये तो मुझे भी
बात देना.....

-



जान कर अंजान जो बनते हो,
बात जरा बता किस बात पे
यूँ अकड़ते हो...

-



कहने को तो सिर्फ
अँगूठिया ही बदली
है,
पर ये अँगूठिया,
ज़िन्दगी बदल देती
है....

-


Fetching बिहारी_छोरी 🙃 Quotes