Once in a blue moon,
the moon turns red!-
📚Bookholic📕
📚Engineer📕
💛Potterhead - Hufflepuff💛
दिनों को महीनों में बदलते देखा,
तुम्हारी याद में खुद को रोते देखा।
तुम्हारे कर्मों से मिसाल लेकर,
मैनें खुद तुम जैसा बनते देखा।।
तुमने कहा था कुछ रह जाएगा तो वह प्यार है,
आज उसी प्यार से याद कर रही तुम्हें पूरी दुनिया है।।
हमेशा पास रहकर हमे राह दिखाते रहना,
सही गलत का फर्क ऐसे ही समझाते रहना।
और हो कुछ वक़्त तो आकर हमे,
कुछ हमारी सुन कुछ अपनी सुनाते रहना।।
-
पर रात का इंतज़ार बेसब्री से है
कि तेरी रोशनी के तले तुझे महसूस कर सकूँ
उस पल का इंतज़ार बेसब्री से है।।-
कल देखा था तुम्हे मैनें सपने में,
लेकर गए थे तुम मुझे अपनी दुनिया में।
चाँद पर तुम्हारा ठिकाना दिखाया,
कई सारी किताबें और अपना दूरबीन भी दिखाया।
जब कहा मैने तुमसे कि सब याद करते है तुम्हे,
तुम हस कर बोले "मैं भी याद करता हूँ उन्हें"।
आँखों में आँसू भर कर देखा तुमने महाकाश में,
और कहा "मैं हमेशा चमकूंगा इन सितारों में"।
"दिल में झाँकना तुम अपने वहाँ भी मैं मौजूद रहूँगा",
"खुद को मैं अब तुम सब में ज़िंदा रखूँगा"।
कहकर ये बातें मेरे सपने से चले गए तुम,
लेकिन याद बनकर मेरे मन में उतर गए तुम।-
जीवन का अफ़साना तेरा।
अधूरा ही रह गया।।
पन्ने और भी लिखने थे तुझे।
तू जाने कहाँ चला गया।।
याद जब तू आएगा हमे।
हँस के आस्माँ निहारेंगे हम।।
माफ कर देना तब तू हमें
अगर आंखों की नमी ना छुपा सके हम।।
तू तो मौजूद है।
हर खुबसूरत चीज़ में।।
फ़ूलों की खुशबू में।
शरत-हेमंत की हवाओं में।।
एक दिन तो लौटकर आना ही होगा तुझे।
इस उम्मीद में हम पल-पल जीते हैं।।
हर अर्दास में नाम तेरा लेकर।
तुझे हम खुद में ज़िंदा रखते हैं।।-
हमसे कुछ साझा क्यूँ नहीं करते।
कहते है बात करने से मन हल्का होता है
तुम एक बार कोशिश क्यूँ नहीं करते।।-
कुछ देर और ठहर जाते।
कितने लम्हे अधूरे रह गए
काश तुम यह बात समझ पाते।।-