अपने पैरों पर मुझे खड़ा होना सिखाया,
खुद के लिए दुनिया से लड़ना सिखाया;
राह थी मुश्किल मगर उसने सहारा दिया,
बड़े ख्वाबों की ख़ातिर उसने हौसला दिया;
खुद की फिक्र छोड़ मेरा ध्यान रखती थी,
वो माँ...न होकर भी हरपल मेरे साथ होती थी...
- BBT...✍🏻
2 AUG 2019 AT 9:48