Some time you don't choose career
Career choose you-
कागज पर कलम से जज़्बात लिख शकों तो सया... read more
अक्सर वे लोग ही ऐसा कहते है ,तुम कुछ नही कर सकते
जो लोग जिंदगी में कुछ किए ही नही रहते
या करने की कोशिश तक नही करते-
ये नेताओं को न सच सुनना अच्छा लगता और ना ही बोलना
और आप(नागरिक) है की गलती गिनाने में लगे है-
एक मोड़ ऐसा भी आता है
जब इंसान सोच में पड़ जाता है
छोड़ छाड़ कर सारी नादानी
समझदार वो बन जाता है
सर पे जिम्मेदारी है बात यह जानकर
उसे सुनना और सहना भी पड़ जाता है
एक मोड़ ऐसा भी आता है
जब इंसान सोच में पड़ जाता है
देखा है मैने उसे सहज और समझदार
पर ओ स्वयं को समझा नही पता है
एक मोड़ ऐसा भी आता है
भूत का ज्ञान है उसे
वर्तमान को समझता है
भविष्य की रूप रेखा की तैयारी है
परंतु एक ही बात में पुनः घिर जाता है
एक मोड़ ऐसा भी आता है
जब इंसान सोच में पढ़ जाता है
-
एक मोड़ ऐसा भी आता है
जब इंसान सोच में पड़ जाता है
छोड़ छाड़ कर सारी नादानी
समझदार वो बन जाता है
सर पे जिम्मेदारी है बात यह जानकर
उसे सुनना और सहना भी पड़ जाता है
एक मोड़ ऐसा भी आता है
जब इंसान सोच में पड़ जाता है
देखा है मैने उसे सहज और समझदार
पर ओ स्वयं को समझा नही पता है
एक मोड़ ऐसा भी आता है-
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है, जो मिल गया सो मिट्टी है ना मिला वो सोना है ।
-