हार में सदैव आप सब कुछ नहीं हारते हैं।
आप हार कर भी जीत जाते है
अगर आपने संघर्ष के रास्ते में अपना ईमान जिन्दा रखा है।-
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैस... read more
जिंदगी के सपनों को सपनों ने पूरा कर दिया,
अब न तो जिन्दगी मे सपने रहें,
और न ही उन सपनों को पूरे करने वाले सपने रहे है!!-
"होके मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिये
जिन्दगी भोर है सूरज से निकलते रहिये
एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो थक जायेंगे
धीरे धीरे ही सही राह पे चलते रहिए"-
सपनें आंखों के रास्ते ही दिल में उतरते हैं,
अपने सपनों को आंखों से लगाकर रखो,
जिस दिन ये आंखों से ओझल हो जायेंगे,
उस दिन समझ लो आंखों पर हमेशा के लिए पर्दा पड़ जायेगा।-
जिंदगी एक खिलने वाले फूल की तरह हैं,
फूल खिल कर कब मुरझा जाए,
किसको क्या पता ?
इसलिए जिंदगी के हर पल
एक फूल समझकर जिओ।-
जो शब्द में लिखने जा रहा हूँ हो सकता हैं,
ये मेरी जिंदगी के अंतिम शब्द हो।
क्या मैं दुखी मन से इनका अंत करू ?
क्या मैं ख़ुशी के साथ शब्दों को विराम दूँ ?-
*प्रथम शिक्षिका मां*
"मां तुमने जो कुछ भी दिया,
कुछ कम है,
करने को बहुत कुछ है,
पर समय कुछ कम है।
आज तेरे सपने आसमाँ में
हकीकत बन छा गए।
और उसमें वो मुस्कुराता सा
चाँद हम है।"-
कुछ इस तरह से मेरी
जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे
अदरक का स्वाद हैं...
Smile..☕️☕️-
*आज की दुनिया मे इंसान की हकीकत*
जो इंसान दूसरों की बातें मानकर,
अच्छे इंसान के परोपकार को भूल जाता हैं,
वह इस संसार का सबसे दुष्ट,
नीच ओऱ दोगला व्यक्ति है।-
इंसान को कभी भी जीत का
घमंड नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जीत कभी भी स्थायी
नहीं होती हैं।-