जियो इतना कि जिंदगी कम पड. जाए हंसो इतना कि रोना मुशकिल हो जाए किसी भी चीज को पाना तो नसीब की बात है मगर कोशिश इतनी करो की ऊपर वाला देने पर मजबूर हो जाए !
-
अधुरी ख्वाहिशे ही तो जीने का मजा़ देती ... read more
छोटी सी जिंदगी मगर उड़ान है बाकी.
मंजिल है दूर, मगर हौसला है बाकी.
न सोचना कि हम, थक कर बैठ जायेंगे.
हमने पग बढ़ा दिया है, अपनी मंजिल जरुर पाएंगे.-
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर ।-
भरोसा और प्यार दो ऐसे पंछी है अगर इसमें से कोई एक उड़ जाए तो दूसरा भी अपने आप उड़ ही जाता है.
-
खोंच दे हंव नीम डारा
नांगर घलो धोवागे
चुनचुन करके तावा म
चीला घलो सेकागे
गेड़ी चढ़त हें भैया मन
मन मोर हरियागे
हमर हरेली तिहार आगे
हरेली तिहार के गाड़ा-गाड़ा बधाई
जय जोहार, जय छत्तीसगढ़🙏🌾🌾-
रूखा था दिन उसके आने से, सुहानी शाम हो गयी
अनजान थे रास्ते कभी, अब हर गली उसके नाम हो गयी।।-
"सब कुछ मिल जायेगा जिंदगी मे तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधुरी ख्वाहिशे ही तो जीने का मजा़ देती हैं।"❣️-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं🇮🇳-
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं🇮🇳-
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🇮🇳-