उम्मीद जब भी आती है,
सुकून ले जाती है।-
🙏Hare Krishna💗
🎂➡7th June
तुम इंद्रधनुष के सात रंगों से मैं बारिश का पानी प्रिये,
तुम ठंडी तेज़ हवा और मैं कागज़ की कश्ती प्रिये ।-
Once a writer have fallen in love with you,
You're always in their mind,
Everytime they hold the pen,
Listens to a song or
Reads a book❤️-
ना लाल लिबास को ओढ़ा मेंने,
ना सिन्दूर को मांग मे सजाया;
ना ही कोई सूत्र गले मे मेंने तेरे नाम का बनवाया...
मैं हर बंधन से पराई हो गई,
तेरे इश्क में मैं यारा;
तेरे इश्क में मैं यारा,
मैं बिन फेरों के सुहागन हो गई।❤️-
किसी ने पूछ लिया,"क्या किया कल पूरे दिन?"🤨
हमने भी मुस्कुराकर कह दिया, "उन्हें याद।"☺️-