जो मिल जाता है,
वो आम हो ही जाता है !
"खास वही है, जो काश में है "!!!
🫀: ♥️Àshwini♥️-
Bhumihar Ashwini
(भूमिहार Àshwini)
1 Followers 0 Following
Student
Joined 19 July 2021
20 DEC 2023 AT 0:43
3 MAY 2023 AT 22:51
आज टूट गया तो बच बच के चलते हो,
जब कल आईना था,
तो रुक रुक कर देखते थे !!!
🥀⚘🍁
-
22 JAN 2023 AT 19:12
जो बीत गया है अब वो दौर न आएगा,
इस दिल में तेरे सिवा और कोई न आएगा !!
घर जला दिया हमने अब बस राख उठानी है,
जिंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है !!!-
5 NOV 2022 AT 22:41
हम कैसे करे खुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम आदतें बदलते है,
तो तुम शर्ते बदलती हो !!!-
24 OCT 2022 AT 19:04
जब सुनने वाले को सब्र आजाये,
तो कहने वाले कि औकात दो कौड़ी कि हो जाती हैं!!!-
1 AUG 2022 AT 21:17
कि बिगड़ गए थे हम इश्क में थोड़े बहुत,
दिल टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत !!!-
11 JUN 2022 AT 20:56
रहना है तो कट्टर हिन्दू रहो,
सेकुलर रहने से अच्छा,
धर्म परिवर्तन कर लो !!!-