हाथ में हाथ अब तेरा जाने,
वह सफर किस तरफ चला जाने।-
A mind of beauty.
A heart of wisdom.
A life of truth.
If you are the part of my life,
If I will not strife.
If I will be on the lane of brightness,
If you are with the rays of graceness.
If I am on the way of morality,
If I have a path of sublimity.
-
इस पल की व्यथा को क्या समझा पाती,
इस दुःख को क्या मैं बता पाती।
तुम चले गये उस पल से मेरे तो क्या,
क्या दुःख की डोर मैं समझा पाती।-
To be with rays of positivity,
To be with the life erasing negativity.
To be with life of serenity,
To be with life of affinity.
To be with all shade of hue,
To be with life to knew.-
ए मेरे मन तू क्यों उदास है,
जीवन की व्यथा कथा से तू क्यों परे हैं।
इस जीवन की व्यथा कथा को तू नहीं समझ पायेगा,
जीवन के इस सत्य को क्या तू नहीं सिख पायेगा।
मत खो जीवन के इस सपने मैं,
जीवन तेरा परे नहीं है।
-
राह के सफर में मन जो चला,
वह जीवन के साथ है फला।
हम एक डगर पर बस आस किये,
वह सफर के है सहारे।
हम राह पर श्वास है बने,
जीवन के पल है बूने।
-
Time teaches us life,
Teach us not to strife.
The life of love and care,
The path to always share.
Some thought of brightness,
Time is all the way of graceness.-
हम राह की मोड पर चले,
सब कुछ बदल गया।
वह जीवन के पल को सजाकर,
वह जीवन के पल को देकर।
वह हमारे जीवन के साथ,
चले जीवन की चाह के हाथ।-
जा रही थी अपनी मंजिल तलाशने,
राह के सफर को तराशने।
वह पल देखा ना मैने,
क्यों है जीवन से परे।
कहाँ है वह सफर के सहारे,
मेरे सफर के दायरे।-