जब भी तुम्हारा चेहरा सामने आता हैं,
तब नज़रों को और कुछ भी नज़र नहीं आता हैं।
न जाने कैसे संभालूं इस दिल को,
यह दिमाग तो नज़रों को भी संभाल नहीं पाता हैं।-
शुभ दीपावली🪔
Wishing you and your family a very happy and prosperous Diwali...
May this occasion of light🎇 ends up the darkness of your life 🖤 and enlightens your life and spirit 💖 and 💝 gift you a life full of 😁happiness, 🥰prosperity, 😌peace and 🤩joy.
Let your brightest stars🌟 shine✨ this Diwali and make your life full of meaning, hope and adventure...
HAPPY DIWALI..!-
क्योंकि चाहत हमें आगे बढ़ते रहने का हौसला देती हैं,
और डर हमें अपनी मंज़िल को पाने से रोकता हैं।-
Don't blame yourself for the mistakes you commit but blame yourself when you don't Improve yourself...
-
यूं तो अपने दोस्तो के साथ गुजारा हुआ हर लम्हा खास हुआ करता था,
क्योंकि उसमें हम सब का जिक्र हुआ करता था,
मगर तुमसे बातें करते हुए कितना सीखते थे, कब समय बीत जाता था पता ही न चलता था,
और फिर... फ़ोन पर ही सही, अपनी बातें लम्बी चलती थी,
मगर अब तो साथ समय बिताने के लिए समय ही कम पड़ जाता हैं, फ़ोन पर भी बात करना मुश्किल सा हो जाता हैं,
जब पहले बातों में हम हुआ करते थे अब मैं की दास्तां सुनते हैं,
समय सब बदल देता हैं, सुना भी है और देख भी लिया हैं,
कुछ समय की दूरी ने हमारे हम को तुम और मैं में बदल दिया है...
मगर भरोसा और उम्मीद दोनो कायम हैं की जिस समय ने हमारे हम को मैं और तुम में बदल दिया हैं, वो फिर से हमें हम भी बना देगा, जो कुछ भी बिगाडा हैं वो सुधार भी जाएगा... बस हमें भरोसा और विश्वास बरकरार रखना होगा...-
NATURE loves everyone and also takes care of us... YOU, ME and EVERYONE...
Without any partiality but it's only our MIND which takes us to that level of negative thinking...*(I'm here talking about the THOUGHT of partiality)
She is the universal MOTHER... And a mother loves every child the same...
But :-)
We can understand the love and affection of nature only when we set our mind to it.-