आज कल यह दिल मेरा घबराता बहुत हैं,
अपने जज्बातों को छुपाता बहुत हैं,
यूं तो लफ्ज़ों से बयाँ होते हैं दिल के हाल
मगर यह दिल अब शर्माता बहुत हैं।
-
मिलना किसी रोज़ मुझे तुम फिर से ,
हम हाथों में हाथ लिए हजारों बातें करेंगे,
इस दफा अगर छोड़कर जाओ तो बताकर जाना,
इस दफा तुम्हें गले लगाकर दूर करेंगे।-
यह दिल के जज़्बात अब, कहीं छुप से गए हैं,
तुमसे मोहब्बत है बस अब जताना भूल गए हैं,
तुम यह ना सोचना की अब हम बदल गए हैं,
बस अपने जज्बातों को दबाना सीख गए हैं।
-
Hain kyun itni mohabbat tumse
Yeh khudse me sawal krti hu
Dhundne me iska jawab
Tujhko me kai baar niharti hu
Mohabbat ki wajah to pta nhi
Pr tujhse mohabbat har baar behisab krti hu
Tera wo hasna, kabhi yun hamari aankhon ka milna
Tera mera haath thamkr chlna
Or mujhpe yun haq jamana
Mujhe tere karib Lata hain
Tujhe gale lagana, dil ko sukoon pahuchata hain
Tera sota chehra or teri gehri saansein
Mere Dil ko ek thandak si deti hain
Naa chahte hue bhi teri
Har harkat mujhe tere karib laati hain
Mohabaat ki koi wajah to nhi mere pass
Or shyd isiliye yeh bewajah si mohabbat mujhe bht raas aati hain
-
क्या खता थी जो हमने की,
या बेवजह हम जुदा हो गए
तुम तो ऐसे नही थे ना
फिर क्यों तुम भी बुझदिल हो गए
कैसे बदला तुम्हारा यह अंदाज
की वक्त के साथ हम, हम ना रहे
राही थे ना हम तो इश्क के
फिर क्यों हम जुदा हो गए
माना मोहब्बत हर वक्त एक सी नहीं रहती
पर बदलाव में तुम साथ ही छोड़ दो, यह कहाँ की बात हैं
तुम ही कहते थे ना
बात करके सब सही किया जा सकता हैं
फिर क्यों बिना कोशिश किए तुम हार मान गए
क्या खता थी जो हमने की,
या बेवजह हम जुदा हो गए-
थे जिसके पास दिलों के राज़ जमा,
वो शक्स अब कहीं और रहता हैं
अगर मिले तुम्हे उसका ठिकाना कहीं
तो बताना मेरा यार अब कहाँ रहता हैं।
-
एहसास उसे भी था
एहसास मुझे भी था
बस मैं कभी बोली नहीं
और वो बिना बोले समझा नहीं।-
Kisi ka zindagi se chale jana
Pehle dukh or baad me sukoon deta hain!-
वो क्या अब उस दिल का हाल पूछेंगे,
जिन्हें जाने से पहले उस दिल का ख्याल तक न आया।
-