भाग्य भी होना चाहिए..
💓किसी का प्रेम पाने के लिए,
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है!!-
🙏🌺हर हर महादेव🔱🙏
🙌🙌✨🙌🙌
भाग्य भी होना चाहिए..
💓किसी का प्रेम पाने के लिए,
सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है!!-
❦︎अनदेखे धागों से
यू बांध गया कोई !
वो साथ भी नहीं और
हम आजाद भी नहीं !!❦︎-
❣︎दिल में खोट है,
जुबां पर प्यार है..!
आजकल लोगों का
बस यही व्यापार है..!!❣︎-
✨एक शख्स से बातें क्या बंद हुई,
हम तो खामोश ही रहने लगे..!!✨-
♡︎ काश ...!
आज तुझे मेरी याद आ जाए।
यू ही बैठे बैठे तेरे चेहरे पे,
हल्की सी मुस्कान आ जाए।।-
❣️🙏❣️
भोलेनाथ मुझे किसी के दिल पर बोझ मत बनने देना!
जो मुझसे दूर होना चाहे, मुझे उससे पहले दूर कर देना!!-
रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते हैं,
जब पांव नहीं दिल थक जाते हैं!!-
मुझे मंजूर है तेरी याद में रोना😔
अगर किसी और के साथ..
😊😊 तुम हंस के मिल सको!!-
उसने मेरा नाम राधा रखा था!
इश्क अधूरा रहना तो ज़ाहिर सा था!!-