Bhimesh Bhitre   (© 'Bebaaq' Bhimesh)
798 Followers · 54 Following

read more
Joined 15 October 2018


read more
Joined 15 October 2018
31 JUL AT 1:15

तुम्हारे होते, होते है हम
आँखों में तुम्हारी, खोते है हम
ज़ुल्फों से तुम्हारी, खेलते है
ओढ़ के आंचल तुम्हारा, सोते है हम

-


30 JUL AT 14:59

कभी कभी छोड़ देना बेहतर
राहों को मोड़ देना बेहतर

अपनो की खुशी के लिए
सपनों को तोड़ देना बेहतर

भले ही गलती ना हो तुम्हारी
हाथों को जोड़ देना बेहतर

उम्रभर क्यों रहना खफ़ा
ग़लतफ़हमियों को तोड़ देना बेहतर

-


28 JUL AT 0:30

ख़्वाब में बस एक ही आप
आप में ही खो गए हम
आप के ही हो गए हम

-


27 JUL AT 15:37

बरसात से हसीन
कोई मौसम नहीं है

वो चाय ही क्या
जो गरम नहीं है

अग़र दोनो मिल जाये
तो ज़िन्दगी में
सच कहूं
कुछ कम नहीं है

-


25 JUL AT 20:39

मुश्किलों से लड़ना सीखो
मन से आगे बढ़ना सीखो

हौसलों के पर लगा के
जीवन में तुम उड़ना सीखो

-


24 JUL AT 21:26

रूठा रूठा लगता है रब
दिल नहीं लगता है अब

तू नहीं जो आस पास
अजनबी सा लगता है सब

-


24 JUL AT 21:21

दुनिया सब भुला देती है एक दिन
ज़िन्दगी भी सुला देती है एक दिन

ग़म में ही नहीं बहते अश्क़ आँखों से
खुशियां भी रुला देती है एक दिन

-


24 JUL AT 17:04

दिल में धडकने थी बढ़ी
ओझल न हो जाये कहीं
नज़रे उस पर ही थी गढ़ी

-


23 JUL AT 23:03



There is Monday
After every Sunday
That scares me!!!!

-


23 JUL AT 16:26

कठिन से कठिन पल भी निकलेगा
समस्या है मगर हल भी निकलेगा

अगर इरादा हो पक्का और हौसला मज़बूत
तो रेगिस्तान में जल भी निकेलगा

-


Fetching Bhimesh Bhitre Quotes