Bhimesh Bhitre   (© 'Bebaaq' Bhimesh)
798 Followers · 54 Following

read more
Joined 15 October 2018


read more
Joined 15 October 2018
12 APR AT 17:29

ख़्वाइशों को अपने, दिल में न मारना
हिम्मत न हारना, कभी हिम्मत न हारना

-


9 APR AT 16:32

हर काँच दर्पण नहीं होता
हर फूल अर्पण नहीं होता

वो प्रेम, प्रेम नहीं होता
जब तक समर्पण नहीं होता

-


8 APR AT 8:32

नज़रे झुका कर मत रखो
ख़ुद को छुपा कर मत रखो

जो बोझ है दिल पर उन्हें
दिल में बिठा कर मत रखो

इश्क़ में किसी बेवफ़ा के
ख़ुद को मिटा कर मत रखो

अपने ही पास रखो अपने राज़
सबको बता कर मत रखो

-


7 APR AT 19:31

किसीको उसकी खुबिया और ख़ामियों के संग अपनाना ही प्यार है |

-


2 APR AT 13:22

ये बात किसीसे छुपी तो नहीं है

के जलती है वो इश्क़ वालों से यारों
ये आग यूँही ही लगी तो नहीं है

-


26 MAR AT 14:11

सह रहे है उसके हर सितम मोहब्बत के लिए

-


26 MAR AT 14:10


उसके लिए ही सीने में ये दिल
धड़कने को सदा तैयार रहता है

बंद आँखों में दीदार उसका
खुली ऑंखों में इंतेज़ार रहता है

क्या यही है वो,
ज़माना जिसे प्यार कहता है

-


22 MAR AT 14:15

बैठे बैठे पल में
ले जाये बीतें कल में

Time Machine ही तो है
ये यादें !

-


15 FEB AT 14:06

हो सबका ही मंगल ये चाहत करो

नफरत से ना होगा कुछ हासील यहाँ
करनी ही है तो मोहब्बत करो

-


6 FEB AT 23:22

आईने से हमको लड़ना पड़ा
जब अपना सामना करना पड़ा

-


Fetching Bhimesh Bhitre Quotes