आपकी रचना , आपके अल्फ़ाज़ क्या बात है
आपके होठो की बीच दबी मुस्कराहट क्या राज है
आज शायराना अंदाज़ से भरी रात है
आपकी हर अदाकारी पर नाज़ है-
udaipur 📍 shayar saahb😊
active here
आपकी रचना , आपके अल्फ़ाज़ क्या बात है
आपके होठो की बीच दबी मुस्कराहट क्या राज है
आज शायराना अंदाज़ से भरी रात है
आपकी हर अदाकारी पर नाज़ है-
जिंदगी की एक आस, दिल की एक प्यास हो
तुम दिल को रास आती लड़की एक दम खास हो-
तुम इसे चाहे ज़रूरी समझो या मजबूरी
चाय से मोहब्बत किए बिना जिंदगी अधूरी-
आज की शाम तुम्हारी याद फिर आई
तन्हाई ने फिर तेरी याद दिलाई
दिल ने दी तेरी ख्वाबों की दुहाई-
दिखावाटी आजकल दिल को भांता है ये सच है ज़नाब
पर सच की कसौटी पर असली ही टिकता है-
एक लम्बा वक़्त गुजारा है तन्हाई में
अब आदत सी हो गई है इंतज़ार करने की-