🖤Bhawna° Banafal °Roy🖤   (बेबाक भावना)
42 Followers · 3 Following

read more
Joined 19 December 2021


read more
Joined 19 December 2021
10 JUL 2022 AT 14:59

मैं कभी नहीं भूल सकती वो राते,
ज़ब उसने मुझे बेवजह इतना रुलाया था 🥀
की मैं सांस तक नहीं ले पा रही थी😢

-



......

-


28 JUN 2022 AT 14:32

दूसरों की शायरी कॉपी पेस्ट करने वाला क्या समझेगा
कि किसी एक ने किस वक्त पर किस दर्द में किस हाल में उसे लिखा होगा..
शायरी कोई शब्द कविता नहीं.. यह वो भावनाएं है जो हमें कुछ गलत करने से रोक देती है ••••

-


28 JUN 2022 AT 14:02

कम कपड़े, खुली जुल्फें, फुल मेकअप
और लड़कों का काटना...
मुझे नहीं आता यह सब
.... तुम्हें मेरी कड़वी जुबान से नफरत हो गई ना?
सुनो प्रिय... मां की डांट कभी अपने स्वार्थ के लिए नहीं होती....
पर जब प्रेमिका प्रेमी से अत्यधिक प्रेम करने लगे तो वह प्रेमी की मां बन जाती है

-


28 JUN 2022 AT 13:14

प्रेम मे फिर असफल हुई मै
अब तुम भी मेरे काम के नहीं रहे
ज़ब तक प्रेम मुझे फिर खोज ना ले,
हमदोनो का भी ब्रेकप है

-


28 JUN 2022 AT 13:07

अगर मेरे हिस्से कबाड़ ही है, तो भी कद्र करने लायक बना ही दूगी
जो मेरा नहीं तू, तो तू हीरा भी होजा, ठोकर ही मारुंगी

-


28 JUN 2022 AT 1:17

निःशुल्क 🤑
ऐसा नहीं है, की मुझे कुछ पता नहीं था •••
पर ऐसा भी नहीं की मुझे सबकुछ पता था
मुझे हद देखनी थी धोकेबाजी की,
कियोकि दुनिया बड़ी महगी होती जा रही है.. और
जिस पर्चे पर मुझे, निशुल्क सीखिए दिख जाता है, मै वहां का लाभ जरूर उठाती हूँ °°°°
सस्तीबाड़े मे प्यार और धोका सिख कर बैठे है अब हम

-


28 JUN 2022 AT 1:06

उसे अपना दुख बताना
रोना गले लग कर
पर उस इंसान के पास मत जाना फीर कर, जिसने तुमको तुमसे छीन लिया ••••

-


28 JUN 2022 AT 1:03

की तू कब आए, और कब मै वो रंग दिखाऊ... जो गिरगिट तुझे भी प्रकृति ने नहीं दिया

-


20 APR 2022 AT 12:41

SUNo
कुंडली जैसी भी हो लग्न ठीक करो
शनि को ब्लर करो तुम सिर्फ मंगल पर फोकस करो
‌DEKHO
हमें जानने के लिए डायरेक्ट हमसे बात करो
‌OR
चाहे जितनी भी अकड़ हो सर्दी में तो हर कोई ठिठुर के जीते हैं
हम वह हैं जो जून की गर्मी में भी कड़क चाय पीते हैं
‌YDI
नहीं जुड़ रहा, तो तुम जोड़ लो ना
सभी लेते हैं अब तुम भी हमसे होड़ लो ना

-


Fetching 🖤Bhawna° Banafal °Roy🖤 Quotes