Bhawna Sahu   (Bhawna Sahu)
12 Followers · 8 Following

Housewife
Joined 22 May 2020


Housewife
Joined 22 May 2020
26 FEB 2024 AT 23:43

Sometime  our happiness is incredible
When  our heart is full of love
Sometime our life goes adorable
When we get respect our imotions
Sometime our eyes are full of tears
When we get a great success
However every life is movable
When we believe each others

-


5 JUN 2021 AT 17:03



जग सृजन करती भूमि,करुणा में जलती तपती
मानवता की कर्मभूमि में, हर क्षण है स्नेह बरसाती
है छलनी तन मन सारा, जीवन फिर संघर्ष से ना हारा
देकर नवजीवन कोपल को, फिर मन के मोती पिरोती
चंचल चांदनी की छवि में मीठी नींद के मीठे सपने देकर
ममता के सागर की लहरों में किनारे की राह दिखाती
है हम कर्जदार तुम्हारे, मगर है अज्ञान के मारे
समझ ना पाए , तुम हर दर्द को हर दम सहती


-


13 MAY 2021 AT 20:22

जलतरंग सा है कोई गीत गुनगुना न पाऊं
है जाने कैसी है यह रीत ं
सूना सा है लगै जग सारा लगे
ना कोई अपना मीत

अनजाने लगे सारे सपने अनजाने है अब अपने
रास्ते हो अगर अनजाने हर सफर
कैसे चले यह जीवन संगीत
हर लम्हा है आंसुओं से भरा
सारे जहां में है धुआं ही धुआं
बस दुआ मे मिले अब कोई जीत



-


5 OCT 2020 AT 17:51

बचपन की कली को यु न मुरझाने देना
पापा की लाडली को यु न रोने देना
थी वो किलकारी किसी के आंगन की
थी वो फूल किसी की बगिया की
दुनिया की मझधार में यूं ना खोने देना

-


14 SEP 2020 AT 22:53



हम अनजाने ही सही
फूलों की खुशबू को महकते देखा है
हकीकत में जो बयां न होता जुबां पे
उन्हीं मुस्कुराहटों को लबों पे सजते देखा है
रिश्तो की उलझने है इस जहां में
उन्ही रिश्तो के धागों को बुनते देखा है
सजदा करूं ऐ 'खुदा' तेरे दर पे
कि मेरी हर दुआ को कबूल होते देखा है


-


23 AUG 2020 AT 7:42

दुनिया की इस कशमकश में
सुकून, यूं ही बेखबर हो चला था
बस 'तालीमे' रह गई मुट्ठी में
सुकून रेत की तरह फिसलता चला था
हमसफर था वो अब तक इस डगर में
आंखों से यूं ही ऐसे ओझल हो चला था
ख्वाहिशें यूं ही निकलती गई एक 'आह' में
बस खुदा की रहमत पर भरोसा हो चला था

-


16 AUG 2020 AT 4:43

कमसिन ख्वाहिशों की बात न करना साहब
वह तो शायद उम्र का धोखा था
दुनिया का तजुर्बा लेने में यूं खो गए
कि ख्वाहिशों का आशियाना भी धुंधला दिखा था

-


12 AUG 2020 AT 18:52

बेबस यू ना होते ,
अगर तुम साथ होते
हर मंजिल पा लेते
यदि तुम्हारे इंतजार में ना रोते


-


11 AUG 2020 AT 22:16

हर मजबूरी को अहम न समझ लेना
हर खामोशी को कम न समझ लेना
हर अश्क के पीछे गम छुपा है
उन्हें हमारी कमजोरी ना समझ लेना

-


11 AUG 2020 AT 22:01

हर‌ जख्म नया है दवा पुरानी
यही है हर दिल की कहानी
ख्वाबों के घोंसले बनते रहते
दिल के पंछी उड़ते रहते
पर कह नहीं पाता हर दिल
हर अश्को की अपनी कहानी

-


Fetching Bhawna Sahu Quotes