तुम बिन हम कहां जायेंगें,
जहां जायेंगे लापता हो जायेंगें।-
Bhawna Ray
(Bhawna Ray)
48 Followers · 7 Following
बचपन से डायरी लिखना पसंद है मुझे।
शब्दों से खेलना पसंद है मुझे।
लिखने का शौक बचपन से है मुझे
... read more
शब्दों से खेलना पसंद है मुझे।
लिखने का शौक बचपन से है मुझे
... read more
Joined 2 February 2020
14 SEP 2022 AT 9:18
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
हमारी जिंदगी में,
जो बना तो कुछ नहीं सकते,
लेकिन बिगाड़ कुछ सब देते हैं।-
6 SEP 2022 AT 23:32
यही फ़र्क है हम दोनों में
मैं रूठते-रूठते मना लेती हूं,
आप मनाते-मनाते रूठ जाते हो।-
6 SEP 2022 AT 8:27
“इस दुनिया में आपको कोई नहीं समझ सकता।"
खुद को यह समझाना अच्छा विकल्प है।-
25 APR 2022 AT 9:11
जब रास्ते बंद हो जाते हैं
मंजिल तक पहुंचने में बेशक समय लगता है,
लेकिन ये रास्ते एक नया सबक देकर जाते हैं-
4 MAR 2022 AT 9:08
जरुरत के समय एक कंधा मिल जाए तो,
भविष्य में चार कंधों की जरूरत नहीं होती।-
19 JAN 2022 AT 9:50
हाथ थामूंगी तुम्हारा,
तो ताउम्र साथ निभाउंगी।
यकीन बनाए रखना मुझपर,
राह में कभी छोड़कर नहीं जाऊंगी।-
23 DEC 2021 AT 9:27
किस पीर फकीर के पास जाऊं,
अपनी सारी उलझनें लेकर।
क्योंकि मेरे अपनों के पास,
इन उलझनों का समाधान नहीं।-