घूंघट रख वो अपना सम्मान बढ़ाते हैं
मेरे समाज में लोग बहु को बेटी मानते हैं।।
© Bhawnapanwar-
Bhawna Panwar
118 Followers · 14 Following
@bhawnapanwar523 on instagram.Rajasthani soul❤️.
Published writer.📝💌 Read my thought on ... read more
Published writer.📝💌 Read my thought on ... read more
Joined 27 January 2018
3 APR 2022 AT 8:48
2 DEC 2021 AT 18:34
तेरे इश्क ने क्या कमाल कर दिया
मेने ख़ुद से भी ज्यादा तुझे अपना कर दिया।। ©भावनापंवार-
18 SEP 2021 AT 20:16
मैं भटक रही थी किसी शाम के लिए,
वो पूरी रात ले आया
देखो,मोहब्बत मे बिना कहे
वो मेरे लिए गुलाब ले आया।।-
1 AUG 2021 AT 13:12
दोस्ती जन्नत हैं या दोस्ती में जन्नत हैं
सिर्फ़ दोस्त को ही पता हैं।।
©भावना पंवार-
11 JUL 2021 AT 20:47
एक ख्वाहिश है मेरी, तुम पूरी कर दो
इस अधूरे से इश्क को, तुम मुकम्मल कर दो।।-
6 JUL 2021 AT 19:49
मुझे गैरो की कहा जरूरत
मेरे शब्द बाट लेते हैं मेरे दुख दर्द,
और चाहूं मै थोड़ा प्रेम भी उनसे
तो बिखर से जाते हैं किसी कोरे पन्ने पर
मेरे लिए किसी खुबसुरत कविता के रूप में।।-
5 JUL 2021 AT 16:07
तुम मेरी वो खुबसुरत किताब हो
जिसे पढ़ कर ही मैं मेरे सारे
सपने पूरे करने चाहती हूं।।-