-
Insta- @sahitya_vriksh
Insta - @thakur_bhawa... read more
जाने क्या समझती हैं खुदको
खुदको क्या बता रही हैं
तुम्हें थका रही हैं
मुझे सता रही हैं
बड़ी बुरी हैं
ये तुम्हारी व्यस्तताएं...
मेरे हिस्से का समय खा रही हैं। — % &-
जब से उसको अखर गया हूँ मैं
टूट कर के बिखर गया हूँ मैं
अब जो पूछेगी हाल कैसे हो
बोल दूँगा की मर गया हूँ मैं — % &-
मुझको काबिल कभी नहीं देखा !
क्या मेरा दिल कभी नहीं देखा ?
देखने दे ना तेरी आँखों को...
मैंने साहिल कभी नहीं देखा-
मेरे मरने की संभावना खोजिये
ग़र मैं जिंदा रहा तो मैं मर जाऊँगा-
बहुत ज्यादा मारा है
हालातों ने इसको
कलम अब मुहब्बत के गीत नहीं लिखती-
पहले तो बस बीमार थे
मर तो तब गए जब उसने पूछा
क्या हुआ तुमको ?-
तू भी अच्छा, तू भी अच्छा
वो भी अच्छा, वो भी अच्छा
बुरा तो केवल ' मैं हूँ ना...'-
क्रोध में भी तुम्हें वो प्रिये बोलता
एक रिश्ता है जो आज भी शेष है।-
तेरे बिन भी न एक पल तेरे बिन रहा
इश्क में अब बता और क्या क्या करूँ-