Bhawani Pareek   (Alfaaz_E_Pandit❤)
77 Followers · 5 Following

बार बार ढूंढते हैं नोटिफिकेशन तेरे नाम की

जब तू ही न देखे तो मेरी पोस्ट किस काम की🙈😂
Joined 18 October 2019


बार बार ढूंढते हैं नोटिफिकेशन तेरे नाम की

जब तू ही न देखे तो मेरी पोस्ट किस काम की🙈😂
Joined 18 October 2019
8 JAN 2023 AT 8:19

जिस औरत को हर मर्द से बात करने का ... चस्का लग जाए वो कभी मोहब्बत नहीं कर सकती....

-


20 JUN 2022 AT 8:28

किस पन्ने पर लिखूँ मैं यादें और चाहतें तेरी...
आज गुमशुदा से हुए हैं सब अल्फ़ाज़ मेरे...🤫
🤭🤭
#पंडिताइन

-


20 JUN 2022 AT 8:27

चॉकलेट और गुलाब तो सब देते है
में तुम्हे बर्तन धोने वाला साबुन दिलाऊंगा
#पंडिताइन

-


20 JUN 2022 AT 8:25

मेरे लिखने की बस एक ही वजह है .. और वो वजह सिर्फ़ तुम हो ...❤️

#पंडिताइन

-


20 JUN 2022 AT 8:24

सुनों #पंडिताइन
एक अनाम सा रिश्ता था मेरे तुम्हारे दरमियाँ शब्दों की सीमा में जिसे नहीं बांधा जा सकता
क्या नाम दूं इसे प्रेम या फिर मेरी कल्पना
मेरा सब कुछ तो हो तुम
जब तक ख्यालों रहती तो लगता है सबकुछ हो
जब मिलने को सोचता हूं तो डर सा लगता है..
तकदीर कहीं छीन ना ले मुझसे तुमको..

-


20 JUN 2022 AT 8:23

मुझे वो दुनिया ही नही देखनी जिसमे मेरे साथ तुम ना हो .. !

-


18 MAR 2022 AT 16:10

बहुत सालों बाद देश में ऐसी होली आई है जब एक भी होली विरोधी एड नहीं आयी और ना ही पानी बचाने वाला ज्ञानचंद!

यह है नया भारत ❤❤

-


16 MAR 2022 AT 12:01

हो सकता है अगले दो चार दिन आप कहीं रास्ते में जा रहे हों... और अचानक से सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरे....
तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे...
बल्कि खुद को भाग्यशाली समझें...कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है, जो हमारी संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं... जो उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं...
ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे...वैसे भी सारे समझदार बच्चे विडियोगेम, डोरेमोन और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे..
तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें...
बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..
आपकी शर्ट ज़रूर ख़राब हो सकती है, पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे तो उनकी ख़ुशी आपको ख़ुशी रिटर्न करेगी, और...
होली ज़िन्दा रहेगी...
रंग ज़िन्दा रहेंगे...
उत्सव ज़िन्दा रहेगा....
बचपन ज़िन्दा रहेगा....

-


27 FEB 2022 AT 23:07

कैसी विडंबना है ....
इस कटऑफ को देखकर मैं निशब्द हूं..
दोस्तों आज के इस रिजल्ट को देखकर काफी सारे अभ्यर्थी हताश हुए होंगे और जाहिर सी बात है इतनी मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई तो कहीं ना कहीं अफसोस होता ही है....
परंतु हताश होकर बैठने से अच्छा है कि आप अपनी ऊर्जा को एक नए रूप में संचारित करें और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे कदम बढ़ाए....
Michael Jordan माइकल  जार्डन
का एक कथन है
मैं  असफलता  को  स्वीकार  कर  सकता  हूँ , हर  कोई  किसी ना  किसी  चीज  में  विफल  होता  है . लेकिन  मैं  प्रयास  ना  करना  नहीं  स्वीकार  कर  सकता .. ...
इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है दोबारा से एक नई शुरुआत करें....
असफलता से सफलता का सृजन कीजिये. निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं. ..
अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है....

-


14 FEB 2022 AT 8:14

We did not Forgive, will not Forget:
We salute our brothers who laid down their lives at the altar of duty at Pulwama, this day in 2019. We will forever remain indebted to their families.— % &

-


Fetching Bhawani Pareek Quotes