Bhawana Kushwaha   (Bhawanaaye..)
109 Followers · 124 Following

read more
Joined 30 September 2018


read more
Joined 30 September 2018
19 JAN 2022 AT 21:04

Kisi k samne khule kitab si ,
To,
kisi k samne uljhi hui sajis si .
Kisi k liye beimtaha chaht si,
To ,
kisi k liye nafrato ka jariya si

Kyu itni anokhi anjan si hu m ?

-


13 JAN 2022 AT 21:56

मोहब्बत का आगाज भी क्या खूब हुआ ,
उन्हें भी जो हमारे पाजेब की झनकार हमारे आने की आहट मेहसूस कराते ,
उन्हें भी मोहब्बत हुई तो हमारी ख़ामोशी सी ।
वो तो बस ठहर से गए चेहरे प़र जैसे रेत जरा सी ,
वो तो बस ज़रा ज़रा सी हर रोज़ पढ़ लिया करते है हमे
~आहटे मोहब्बत..

-


20 DEC 2021 AT 21:32

कभी आधा है कभी पुरा ,
कभी एहसास-ए-मोहब्बत है ,
कभी एहसास-ए-अकेलापन ।

-


5 DEC 2021 AT 20:59

कुछ शान्त सी होगयी थी ज़माने की नजरो में ,
कुछ सोर ज़हन में जो तूफ़ान मचा रहे थे ।

-


2 JAN 2022 AT 8:30

कुछ दुःख कहीं गहरे होते है ,
ज़रा से अनकहे से दिखाई देते होते है ,
अन्तर-आत्मा तक को झकझोरे होते है ,
चाह कर भी बया न कर पाये एसे होते है ,
कुछ अनकहे दुःख की दस्ता सिर्फ़ ख़ाली सी आँखों की गहराइयों में छुपे होते है।

-


17 NOV 2021 AT 23:48

अंजाम ने गुनेहगार बना दिया ,
अल्फाजों ने गुमनाम बना दिया ।

आँखों ने तो बस गुज़ारिश की,
अश्कों ने तो गुमसुम बना दिया ।

आफत तो दिल पर तब गुज़री ,
अनजान जब तुमने सरेआम बना दिया ।

-


15 NOV 2021 AT 22:53

पल भर मे आ कर अपना बना गए वो ,
कोई अपना सा है ये बता गए वो ,
कुछ चाहत के जज़्बात क्या जगा गए वो ,
पलक झपकते ही ना जाने कहा गुम हो गए वो ।

-


11 NOV 2021 AT 20:49

रफ्ता-रफ्ता तअस्सुर तो हम गैरों की मुस्कुराहट से हो गए ,
ख़ुद की मुस्कुराहट को तो खामोशी के नाम कर गए ।

-


9 NOV 2021 AT 19:29

कैद-खाने सी लगने लगी है ज़िंदगी ,कुछ बातें न कह पाते है और न सह पाते है ।

-


3 NOV 2021 AT 13:36

जो लोग लड़कियों की ख़ूबसूरती की पहचान उनकी तन दिखने वाली पहनावों से करते है ,
जरा एक बार उन परम्परागत परिधानों वाली लड़कियों को देखो ,
क्योंकि जिस्म से कहीं ज़्यादा ख़ूबसूरती उनके रुह मे बस्ती है ।

-


Fetching Bhawana Kushwaha Quotes