जीवन मे हमेशा दिल-"दिमाग़" पर हावी और दिमाग़-"दिल" पर हावी नहीं होना चाहिए ,,
"दिल" और "दिमाग़" का संतुलन बराबर होना चाहिए ।।-
किसी इंसान ने अपने ईश्वर के घर का नाम मंदिर रख दिया,,
किसी इंसान ने अपने ईश्वर के घर का नाम मस्जिद रख दिया,,
किसी इंसान ने अपने ईश्वर के घर का नाम गुरुद्वारा रख दिया,,
किसी इंसान ने अपने ईश्वर के घर का नाम गिरिजाघर रख दिया,,
तो किसी इंसान ने अपने ईश्वर के घर का नाम अपने इच्छानुसार रख दिया,,
परन्तु ईश्वर ने बिन भेदभाव से अपना स्थान प्रेमपूर्वक सबके दिल मे सदा के लिए रख दिया ।।-
दर्द हृदयभाव मे आँखों के "अश्रु" भी एक समय के बाद आँखों से साथ छोड़ देते है,, जिस अवस्था मे हमे यह अनुभव होता है, परमेश्वर सुख-दुःख दोनो मे हमेशा साथ-साथ है ।।
-
आप अपने "सच्चे मन" से कोई सा भी "सहृदय भाव" ( ईश्वर / कुदरत ) से प्रश्न कीजिये ,,
( ईश्वर / कुदरत ) आपके हर प्रश्न का जवाब किसी ना किसी माध्यम मे उचित समय पर बहुत अच्छा और जरूर मिलेगा ।।
-
अपना बना कर चलो सबके साथ प्यार मान-सम्मान से ,,
जिंदगी एक है इस दुनिया मे आपसी दूरी क्या नफ़रत से बढ़ाना ,,
यही जिंदगी की सच्ची राह का इम्तिहान है ।।-
हे रब हमे ऐसी दुआ दे की हम हर किसी का दर्द बिन स्वार्थ हृदय प्रेम मान-सम्मान से खुशी मे बदल दे,,
आखिर है तो सब ( संसार / परमात्मा ) " = एक बोये हुए बीज का ही पेड़ ।।-
मै🪞अपनी 💜मोहब्बत🩷️ का आईना🪞 हु ।।
वो मुझे रोज़ देख कर स्वारती 👰🏻 और मुस्कराती ☺️ है ।।
और मुझे उसका रोज स्वारना 👩🏻🎓 और मुस्कराना 😉 बेहद अच्छा🩷️ और प्यारा💜 लगता है,,
।। यकीन मानो ये एक ख्वाब है बस ।।-
माना मेरा प्यार मुक़मल नही ।।
विधि का विधान हमारे हाथो मे नही ।।
सच है यह भी की विधि का विधान,,
पहले से सब के संजोग बना कर सब को भेजता हैं ।।
फिर रब क्यों पहले प्यार का एहसास दिल मे करा देता हैं ।।
-
दिल का हाल दिल को सुनाने चले ,,
गलतफहमियां ने रास्ते ही और कही बना दिये ।।-
अपनों के अपनेपन के प्यार 💝 का हर पल एहसास💖 होना ईश्वर🪞 का एक अनमोल उपहार🎁 हैं ।।
-